ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

एडिलेड: ऑस्ट्रेलिया ने करो या मरो मुकाबले में अफगानिस्तान पर 4 रनों से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल की उम्मीदों को बरकरार रखा है। मेजबान टीम 7 प्वाइंट्स के साथ ग्रुप-1 की प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लेन मैक्सवेल के अर्धशतक की मदद से अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर का पीछा करते हुए अफगानी टीम निर्धारित 20 ओवर में 164 ही रन बना पाई। अफगानिस्तान पर जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट -0.17 का है।

169 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान को पहला झटका 15 के स्कोर पर लगा है। सलामी बल्लेबाज उस्मान गनी को जोश हेजलवुड ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। केन रिचर्डसन ने रहमानुल्ला गुरबाज के रूप में अफगानिस्तान को दूसरा झटका 40 के स्कोर पर दिया। गुरबाज ने 17 गेंदों पर 30 रन बनाए। 14वें ओवर में जैम्पा ने ऑस्ट्रेलिया की वापसी करवाई है। गुलबदीन नाइब 39 रन पर रन आउट हुए तो इब्राहिम जादरान 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

एडिलेड: न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को टी20 वर्ल्ड कप 2022 सुपर-12 के अपने आखिरी मुकाबले में 35 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ केन विलियमसन के नेतृत्व वाली न्यूजीलैंड की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। आयरलैंड को हराने के साथ ही कीवी टीम के अब 5 मैचों में 7 अंक हो गए हैं और न्यूजीलैंड सुपर-12 की पहली टीम है, जिसने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-4 में जगह बनाई है। हालांकि अभी आधिकारिक रूप से टीम क्वालीफाई नहीं की, क्योंकि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के एक-एक मैच बचे हैं और अगर ये टीमें अपने-अपने मुकाबले जीतती हैं, तो नेट रन रेट देखा जाएगा। हालांकि न्यूजीलैंड की टीम का नेट रन रेट +2.113 है, जो कि ऑस्ट्रेलिया (-0.304 ) और इंग्लैंड (+0.547) से काफी बेहतर है, ऐसे में न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन चुकी है।

न्यूजीलैंड ने आयरलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 185 रन बनाए थे। इसके जवाब में अच्छी शुरुआत के बावजूद आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 150 रन ही बना सकी। 186 रनों लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम ने दमदार शुरुआत की है।

सिडनी: पाकिस्तान ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 36वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर सेमीफाइनल की उम्मीदों को बरकरार रखा है। इस जीत के साथ बाबर आजम की टीम 4 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल के टॉप 3 में पहुंच गई है। पाकिस्तान के ऊपर अब भारत और साउथ अफ्रीका है। भारत 6 अंकों के साथ टॉप पर है, वहीं साउथ अफ्रीका के 5 अंक है। पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य रखा था। बारिश से बाधित इस मैच में साउथ अफ्रीका 14 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 109 ही रन बना पाई।

186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को पहले ही ओवर में क्विंटन डिकॉक के रूप में बड़ा झटका लगा है। वहीं रिली रोसो भी 7 रन बनाकर आउट हो गए हैं। कप्तान तेम्बा भी 36 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। वहीं माक्ररम भी 20 रन बनाकर आउट हुए। शादाब ने एक ही ओवर में बावुमा और एडन के विकेट झटके। 9 ओवर में जब साउथ अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 69 रन था तो बारिश ने दस्तक दी।

एडिलेड: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना चौथा ग्रुप मैच खेला। बारिश से बाधित इस मैच में टीम इंडिया को 5 रन से जीत मिली और इस जीत के साथ 2 अंक अर्जित करके टीम इंडिया ने सेमीफाइनल की तरफ एक कदम और बढ़ा दिया।

भारत के अब कुल 6 अंक हो गए हैं और ये टीम अंक तालिका में अब ग्रुप बी में पहले नंबर पर आ गई है। इस जीत के बाद टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद मजबूत हो गई है।

इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल व विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 184 रन बनाए।

इसके बाद बांग्लादेश की टीम ने 7 ओवर में 66 रन बनाए और बारिश शुरू हो गई। बारिश की वजह से मैच को 16 ओवर का कर दिया गया और बांग्लादेश को जीत के लिए 151 रन का नया टारगेट दिया गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख