नई दिल्ली: लगातार बारिश होने के कारण न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच बुधवार को यहां होने वाला टी20 विश्व कप का मैच समय पर शुरू नहीं हो पाया। भारतीय समयानुसार यह मैच दोपहर बाद एक बजकर 30 मिनट पर शुरू होना था। हालांकि तय समय पर शुरू नहीं होने के बाद भी लगातार बारिश होने के कारण इस मैच को रद्द घोषित कर दिया गया। इस मैच के लिए टॉस भी नहीं हो सका था।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले इस मुकाबले के बेनतीजा घोषित होने पर न्यूजीलैंड की टीम ग्रुप एक में तीन अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने गत चैंपियन और मेजबान ऑस्ट्रेलिया को सुपर 12 के शुरुआती मुकाबले में हराया था। वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान को पहले मैच में इंग्लैंड से हार मिली थी, जबकि ये मैच बेनतीजा घोषित होने के बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले, इसके बावजूद अफगानिस्तान की टीम ग्रुप एक में सबसे नीचे पायदान पर है।
इससे पहले बारिश से प्रभावित मैच में आयरलैंड ने इंग्लैंड को डकवर्थ लुईस पद्धति से पांच रन से हराया था। वहीं बारिश के कारण रद्द होने वाला ये दूसरा मैच है।
इससे पहले साउथ अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे मैच भी बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था। ये मैच 9-9 ओवर का हुआ था, जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 ओवर में 5 विकेट पर 79 रन बनाए थे, इसके जवाब में अफ्रीका ने डिकॉक की धमाकेदार पारी की बदौलत सिर्फ तीन ओवर में 51 रन बना लिए थे, लेकिन इसी बीच बारिश आ गई और फिर मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका। जिसके बाद मैच को बेनतीजा घोषित किया गया और दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले।