डरबन: भारत ने पहले टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 61 रनों से हरा दिया है। डरबन में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए स्कोर बोर्ड पर 202 का स्कोर लगाया था, वहीं जवाब में मेजबान दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 141 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम की जीत में संजू सैमसन के शतक, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती की घातक गेंदबाजी ने सबसे महत्वपूर्ण किरदार निभाया। सैमसन ने 107 रन बनाए, वहीं बिश्नोई और चक्रवर्ती ने तीन-तीन विकेट झटके। अब टीम इंडिया की नजर दूसरे टी20 पर होगी जो 10 नवंबर को खेला जाएगा।
टॉस हारने के बाद भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला था। अभिषेक शर्मा बड़ी पारी नहीं खेल सके, लेकिन संजू सैमसन ने लगातार दूसरे टी20 मैच में शतक लगाकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने 50 गेंद में 107 रन बनाने के दौरान 7 चौके और 10 सिक्स लगाए। तिलक वर्मा ने 18 गेंद में 33 रन की तूफानी पारी खेलकर भारत का स्कोर 200 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया। भारतीय पारी के दौरान पैट्रिक क्रूगर का 11गेंद का ओवर चर्चा का केंद्र बना।
फिसड्डी साबित हुई दक्षिण अफ्रीकी टीम
अपने घरेलू मैदान पर 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान एडन मार्करम महज 8 रन बनाकर आउट हो गए और मेजबान टीम 44 के स्कोर तक तीनों टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों का विकेट गंवा चुकी थी। हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर ने 42 रनों की पार्टनरशिप की, लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने दोनों को एक ही ओवर में आउट करके अफ्रीकी टीम को तगड़ा झटका दिया। पैट्रिक क्रूगर के लिए यह दिन ही खराब साबित हुआ क्योंकि खराब गेंदबाजी के बाद बैटिंग में भी वो सिर्फ एक रन बना पाए।
भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर
भारतीय टीम ने आखिरी 5 ओवरों में अच्छी बैटिंग नहीं की थी, लेकिन उसकी भरपाई गेंदबाजों ने कर दी। दक्षिण अफ्रीका शुरू से ही कोई बड़ी पार्टनरशिप बनाने के लिए संघर्ष करती दिखी। मेजबान टीम के 3 विकेट 44 रन के स्कोर तक गिर चुके थे और 93 रन के स्कोर पर पहुंचने तक अफ्रीका के 7 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। आलम यह था कि दक्षिण अफ्रीका को आखिरी 10 ओवरों में 125 रन बनाने थे, लेकिन मिडिल ओवरों में वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई की घातक गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया मैच अपने पाले में डालने में सफल रही। दोनों ने तीन-तीन विकेट लिए, उनके अलावा आवेश खान ने दो और अर्शदीप सिंह ने भी एक विकेट लिया।
इससे पहले भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 202 रन बनाए थे। संजू सैमसन के शतक की बदौलत टीम इंडिया 200 रन का स्कोर पार करने में कामयाब रही और अब मेजबान दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 203 रन बनाने होंगे। भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन सैमसन ने बनाए, जिन्होंने 107 रन की पारी खेली। बताते चलें कि भारत लगातार 10 टी20 मैच जीत चुका है और इस विशाल स्कोर की बदौलत उसने लगातार 11वां मैच जीतने की नींव रख दी है।
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। अभिषेक शर्मा फिर से नाकाम रहे, जो केवल 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं कप्तान सूर्यकुमार भी 21 रन बनाकर आउट हो गए। तिलक वर्मा ने 18 गेंद में 33 रन की पारी खेलकर जरूर प्रभावित किया, लेकिन भारतीय पारी के सबसे बड़े हीरो संजू सैमसन रहे, जिन्होंने 47 गेंद में शतक पूरा किया और 50 गेंद में 107 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 10 छक्के लगाए।
आखिरी 5 ओवर में फेल टीम इंडिया
एक समय भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 167 रन बना लिए थे और 15वां ओवर समाप्त होने तक टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 167 रन था। अगले 5 ओवरों में टीम इंडिया सिर्फ 35 रन ही बना सकी। कहां भारत एक समय 230-235 के स्कोर का सपना देख रहा था, वहां आखिरी 5 ओवरों के प्रदर्शन ने पूरा खेल बिगाड़ कर रख दिया। आखिरी 5 ओवरों में भारतीय टीम ने 6 विकेट भी गंवाए। हार्दिक पांड्या सिर्फ 2 रन बना पाए, वहीं रिंकू सिंह भी महज 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। टी20 टीम में वापसी करने वाले अक्षर पटेल भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए, जिन्होंने 7 गेंद में 7 रन बनाए।
दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्को जानसेन ने सबसे कसी हुई गेंदबाजी की, जिन्होंने 4 ओवरों में 24 रन देकर एक विकेट लिया। दूसरी ओर गेराल्ड कोएट्जी ने 3 विकेट जरूर चटकाए, लेकिन 37 रन भी लुटा बैठे। पैट्रिक क्रूगर इस पारी के दौरान चर्चा का केंद्र बने, जिन्होंने सूर्यकुमार यादव का विकेट तो लिया, लेकिन एक ओवर में 12 गेंद फेंकने के कारण उन्हें शर्मसार भी होना पड़ा। इन सबके अलावा केशव महाराज, नकाबा पीटर और एंडीले सिमेलाने ने एक-एक विकेट चटकाया।