मॉस्को: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच फोन कॉल पर हुई बातचीत को लेकर कई सारी अटकलें सामने आ रही है। इसी बीच क्रेमलिन के प्रवक्ता ने पिछले सप्ताह की उस दावा को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि डोनाल्ड ट्रंप ने व्लादिमीर पुतिन को फोन किया और दोनों नेताओं ने यूक्रेन संघर्ष पर चर्चा की थी।
क्रेमलिन के प्रवक्ता ने बताया- 'पूरी तरह से झूठ'
इस मामले में क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने इसे पूरी तरह से झूठी सूचना बताया और कहा कि ट्रंप और पुतिन के बीच कोई फोन कॉल नहीं हुई है। बता दें कि वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ट्रंप ने फ्लोरिडा में अपने रिसॉर्ट मार-ए-लागो से पुतिन को फोन किया था और दोनों ने यूक्रेन के युद्ध के समाधान पर बातचीत की थी।
इसके साथ ही वाशिंगटन पोस्ट की इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि ट्रंप ने पुतिन को यूरोप में अमेरिका की सैन्य उपस्थिति की याद दिलाई थी।
ट्रंप की जेलेंस्की से बातचीत
राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को भी फोन किया और उन्हें अपनी जीत पर बधाई दी। उस कॉल में एलन मस्क भी शामिल थे जो ट्रंप के साथ थे। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने जीत के बाद अपने भाषण में कहा था कि मैं युद्ध शुरू नहीं करूंगा मैं इसे समाप्त करने में मदद करूंगा। इसके कुछ दिन बाद ट्रंप ने अपने यूक्रेनी समकक्ष राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को फोन किया।
जेलेंस्की ने किया था पोस्ट
ट्रंप के साथ हुई बातचीत के बाद राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा था कि मैंने राष्ट्रपति ट्रंप से एक बेहतरीन कॉल की और उन्हें उनकी शानदार जीत पर बधाई दी। उनका जबरदस्त अभियान ही इस परिणाम को संभव बना सका। जानकारी के अनुसार इस कॉल में एलन मस्क भी शामिल थे, रिपोर्ट में कहा गया कि ट्रंप ने फोन मस्क को सौंपा और उन्हें ज़ेलेंस्की के साथ कॉल में शामिल होने के लिए कहा।