ताज़ा खबरें
झारखंड के लिए पहले चरण में 15 जिलों की 43 सीटों पर मतदान जारी
सीजन का पहला कोहरा: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में छाई धुंध
तुम अभी मेरा बैग खोलो,मैं बाद में तुम्हें खोलूंगा: अफसरों से बोले उद्धव

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 'इंडिया' गठबंधन ने आज मंगलवार (05 नवंबर) को चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया। गठबंधन के इस घोषणापत्र में कई बड़े वादे किए गए हैं, जिसमें महिलाओं को 2500 रुपए प्रति माह, 450 रुपए का सिलेंडर और गरीब परिवारों को राशन जैसी बढ़ी घोषणाएं शामिल हैं।

कांग्रेस, जेएमएम, आरजेडी और सीपीआई-एम की ओर से झारखंड की राजधानी रांची में संयुक्त रूप से घोषणापत्र जारी कर जनता से प्रमुख और महत्वपूर्ण सात वादे किए गए। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ-साथ अन्य नेता भी मौजूद रहे।

इस मौके पर सोरेन ने कहा, "महागठबंधन के सभी नेता आज यहां सात गारंटियां जारी करने के लिए एकत्र हुए हैं, जो राज्य में सरकार बनने के बाद हम प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाएंगे।" सीएम हेमंत ने दो चरणों में चुनाव कराए जाने पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, 'हमारी सरकार का कार्यकाल अभी एक महीना और बाकी था, लेकिन जाने कौन सी विकट परिस्थिति आ गई कि चुनाव एक महीना पहले ही करवाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा, आज चुनाव आयोग के आदेशानुसार 2 चरणों में चुनाव हो रहे हैं, जो पहले 5 चरणों में हुआ करते थे।'

मतदाताओं से वादा- एक वोट सात गारंटी

चुनावी घोषणा पत्र को गठबंधन ने न्याय पत्र का नाम दिया है। इसमें सात गारंटियों का जिक्र किया गया है। घोषणा पत्र पर एक वोट सात गारंटी लिखा गया है।

देखें घोषणा पत्र से जुड़ी खास बातें-

महिलाओं को 2500 रुपये सम्मान राशि का वादा- मईयां सम्मान योजना के तहत मिलेगा लाभ।
सामाजिक न्याय की गारंटी के तहत अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समेत अल्पसंख्यकों के हितों के संरक्षण का वादा। पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय के गठन का वादा।

खाद्य सुरक्षा गारंटी के तहत सरकार प्रति व्यक्ति सात किलो राशन वितरण करेगी। राज्य के हर गरीब परिवार को 40 रुपये में गैस सिलिंडर दिया जाएगा।

रोजगार और स्वास्थ्य सुरक्षा गारंटी के तहत 10 लाख युवक-युवतियों को नौकरी-रोजगार का वादा। 15 लाख रुपये तक पारिवारिक स्वास्थ्य बीमा की गारंटी।

शिक्षा की गारंटी के तहत सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज खोले जाएंगे। जिला मुख्यालयों में इंजीनियरिंग-मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ विश्वविद्यालयों की स्थापना का वादा। रोजगार के अवसर सुलभ कराने के मकसद से राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में 500-500 एकड़ के औद्योगिक पार्क स्थापित किए जाएंगे।

किसान कल्याण गारंटी के तहत सरकार ने किसानों की फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 2400 रुपये से बढ़ाकर 3200 रुपये करने का वादा। लाह, तसर, करंज, इमली, महुआ, चिरोंजी और साल जैसे बीजों के समर्थन मूल्य में 50 फीसदी बढ़ोतरी की गारंटी।

घोषणा पत्र जारी होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि गठबंधन में शामिल दलों की सरकार बनने पर सरना घर्म कोड, सामाजिक न्याय की गारंटी सुनिश्चित की जाएगी। सरना धर्म कोड के तहत स्थानीय नीति बनाने का वादा भी किया है। सात किलो प्रति व्यक्ति राशन वितरण और 450 रुपये में गैस सिलिंडर दिलाने का दावा भी किया है। बता दें कि इससे पहले भाजपा अपना घोषणा पत्र जारी कर चुकी है। पार्टी ने कहा है कि सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में दो लाख नौकरियों का सृजन करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी।

मतगणना 23 नवंबर को होगी

गौरतलब है कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग की तरफ से निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक झारखंड में दो चरणों- 13 और 20 नवंबर को मतदान होगा। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा। अलग-अलग राज्यों में कई सीटों पर उपचुनाव भी कराए जाने हैं। दोनों राज्यों के आम चुनाव और उपचुनाव के बाद मतगणना 23 नवंबर को होगी।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख