ताज़ा खबरें
यूपीपीएससी के बाहर बढ़ रहा छात्रों का हुजूम, आंदोलन चौथे दिन जारी
उत्तर भारत में पड़ने लगा कोहरा, तीन-चार दिन में और गिरेगा तापमान
दिल्ली में पहली बार एक्यूआई 400 पार: छाई रही धुंध, हवा हुई दमघोंटू
झारखंड में पहले चरण की 43 सीटों पर 2019 से ज्यादा 65.27% मतदान
शरद पवार का नाम, फोटो और वीडियो का उपयोग बंद करें: सुप्रीम कोर्ट
मणिपुर में भड़की हिंसा से तनाव, सीआरपीएफ की 20 और कंपनियां भेजी

लखनऊ: रणजी ट्रॉफी से बाहर होने की कगार पर पहुंच चुकी यूपी की टीम अपने घरेलू मैदान में कर्नाटक के खिलाफ साख बचाने उतरेगी। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में बुधवार को होने वाले मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने पसीना बहाया। एलीट ग्रुप सी में छठे पायदान पर फिसल चुकी यूपी जहां पहली जीत की तलाश में उतरेगी, वहीं दूसरी ओर अंक तालिका में चौथे पायदान पर काबिज कर्नाटक की टीम जीत के साथ नाॅकआउट राउंड का दावा मजबूत करेगी। दोनों टीमों के बीच लखनऊ में यह पहला रणजी मैच होगा। अभी तक दोनों के बीच 14 मैच खेले जा चुके हैं। इसमें कर्नाटक ने चार और यूपी ने एक मैच जीता है, जबकि नौ मैच ड्रॉ रहे।

यूपी की बात की जाए तो कप्तान आर्यन जुयाल (चार मैच में 44.65 की औसत से 267 रन) को छोड़कर अभी कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया है। टीम से दो मैच खेलकर 70.66 की औसत से 212 रन बनाने वाले माधव कौशिक से एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद है। इसके अलावा टीम प्रबंधन की नजर अनुभवी प्रियम गर्ग और युवा समीर रिजवी पर रहेगी।

गेंदबाजी में शिवम शर्मा (तीन मैच में 26.18 की औसत से 11 विकेट) ही प्रभावी प्रदर्शन कर सके हैं। टीम के स्टार स्पिनर सौरभ कुमार अपनी छाप छोड़ने में विफल रहे। ऐसे में लखनऊ के युवा लेग स्पिनर विप्रज निगम पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। तेज गेंदबाज शिवम मावी और आकिब खान अंतिम 11 में जगह बना सकते हैं। मुकाबले के लिए कर्नाटक की टीम भी नए खिलाड़ियों के भरोसे रहेगी। टीम के कप्तान अनुभवी मयंक अग्रवाल और स्टार बल्लेबाज मनीष पांडेय यूपी के गेंदबाजों के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं। गेंदबाजी में श्रेयस गोपाल यूपी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।

ये हैं दोनों टीमें

यूपी: आर्यन जुयाल (कप्तान), शिवम मावी, सौरभ कुमार, प्रियम गर्ग, माधव कौशिक, रितुराज शर्मा, शिवम शर्मा, समीर रिजवी, आदित्य शर्मा, कृतज्ञ कुमार सिंह, विजय कुमार, आकिब खान, अभिषेक गोस्वामी, विप्रज निगम, विनीत पंवार, अटल बिहारी राय, वैभव चौधरी, मुकेश कुमार।

कर्नाटक: मयंक अग्रवाल (कप्तान), नितिन जोस एसजे, समरान आर, मनीष पांडेय, श्रेयस गोपाल, सुजय, हार्दिक राज, वी कौशिक, विद्याधर पाटिल, अभिनव मनोहर, केएल श्रीजीत, किशन एस बडारे, अनीश केवी, मोहसिन खान, अभिलाश शेट्टी, यशवर्धन प्रताप।

फ्री रहेगी एंट्री

मुकाबला देखने के लिए दर्शकों की फ्री एंट्री दी जाएगी। दर्शक गेट नंबर तीन से स्टेडियम में प्रवेश कर सकेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख