नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): झारखंड में आज विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग हो रही है। 15 जिलों की 43 सीटों पर हो रहे मतदान में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन के बीच है। ये चुनाव तय करेगा कि झारखंड में हेमंत सोरेन फिर सत्ता में आएंगे या फिर बीजेपी अपना परचम लहराएगी। 30 सीटों पर अगले चरण का चुनाव 20 नवंबर को होना है। जिन 43 सीटों पर वोटिंग हो रही है, उनमें 17 जनरल, 20 एसटी और 6 एससी सीटें हैं। वोटिंग के लिए 20,281 जगहों पर कुल 29562 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इनमें से 5042 शहरी और 24520 बूथ ग्रामीण इलाकों में हैं। 43 में से 29 सीटों को संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र घोषित किया गया है। यहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आज पहले चरण में 683 कैंडिडेट अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें 609 पुरुष, 73 महिलाएं और एक थर्ड जेंडर हैं।
झारखंड में पहले चरण में 43 सीटों पर बुधवार दोपहर एक बजे तक 46.3 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं केरल के वायनाड में सुबह 11 बजे तक 27.04 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
झारखंड के पहले चरण के चुनाव में ये प्रत्याशी मैदान में
झारखंड चुनाव के पहले फेज में बीजेपी ने 36, जेएमएम ने 23, कांग्रेस ने 17, बीएसपी ने 7, आरजेडी ने 5, जेडीयू ने 2 उम्मीदवार उतारे हैं। एजेएसयू ने 4, एलजेपीआरबी ने 1 उम्मीदवार उतारा हैं। कुल मिलाकर एमडीए के 43 और इंडिया अलायंस के 45 कैंडिडेट हैं। इसके साथ ही 158 निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव लड़ रहे हैं।
वायनाड मुझे स्नेह का बदला चुकाने का मौका दें: प्रियंका गांधी
वायनाड लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा ने उम्मीद जताई कि वायनाड के लोगों के प्यार और स्नेह का बदला चुकाने का उनको मौका देंगे। उनको लोगों के लिए काम करने और उनका प्रतिनिधि बनने का मौका मिलेगा। उन्होंने लोगों से मतदान की अपील की।
झारखंड के साथ ही 10 राज्यों की 31 विधानसभा इसके अलावा नांदेड़ और केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव के लिए आज वोटिंग चल रही है। केरल के वायनाड में हो रहे लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की अग्नि परीक्षा है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने की वोट अपील
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर सभी मतदाताओं से लोकतंत्र और संविधान को मजबूत और सशक्त बनाने के लिए वोट जरूर करने की अपील की। उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता को सभी के सामाजिक न्याय, समावेशी विकास और सुशासन एवं जल, जंगल, जमीन व जनजातीय सभ्यता के संरक्षण के लिए वोट देना है।
पीएम मोदी ने की ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में चल रहे मतदान के लिए लोगों से वोट वोटिंग की अपील की है। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इसके साथ ही फर्स्ट टाइम वोटर्स को भी उन्होंने बधाई दी।
बीजेपी दो तिहाई बहुमत से जीतेगी: मंत्री संजय सेठ
केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने रांची के पोलिंग बूथ पर वोट डालकर कहा कि झारखंड की जनता 5 सालों में भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है। बीजेपी यहां दो तिहाई बहुमत से जीतेगी.उन्होंने पूछा कि क्या झारखंड कोई धर्मशाला या शरणार्थी केंद्र है। बांग्लादेश से घुसपैठियों को यहां बुलाया जा रहा है। बीजेपी का संकल्प है कि 24 नवंबर से बांग्लादेशी घुसपैठियों को सीमा से बाहर खदेड़ा जाएगा।
रांची में बीजेपी प्रत्याशी सीपी सिंह ने डाला वोट
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 43 सीटों पर हो रही वोटिंग के दौरान रांची विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार सी.पी. सिंह ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
चुनाव ड्यूटी में तैनात सीआरपीएफ जवान गोली लगने से जख्मी
झारखंड के लातेहार विधानसभा चुनाव में ड्यूटी में तैनात सीआरपीएफ जवान संतोष कुमार यादव को गोली लग गई है। एक्सीडेंटल फायरिंग में वह गोली लगने से घायल हो गए। उनको इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया, जहां से उनको रांची रेफर कर दिया है।
फोटो: सोशल मीडिया से साभार