कोलकाता: आईपीएल 2023 के 33वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रन से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 235 रन बनाए। जवाब में कोलकाता की टीम 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 186 रन बना सकी। जेसन रॉय ने सबसे ज्यादा 26 गेंदों में 61 रन बनाए। वहीं, रिंकू सिंह ने 33 गेंदों में 53 रन की नाबाद पारी खेली। चेन्नई की तरफ से तुषार देशपांडे और महीश थीक्ष्णा ने कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए 2-2 विकेट चटकाए।
इससे पहले चेन्नई की तरफ से अजिंक्या रहाणे ने कमाल की बल्लेबाज़ी की और मात्र 29 गेंद में 71 रन जड़े। रहाणे ने अपनी इस तूफानी पारी में 5 छक्के और 6 चौके लगाए। इनके अलावा शिवम दुबे ने 50 और डेवोन कॉनवे ने 56 रनों की पारी खेली। कोलकाता की तरफ से कुलवंत खेजरोलिया को 2 तो वहीं सुयश शर्मा और वरुण चक्रवर्ती को 1-1 विकेट मिला। इस जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। उसके सात मैचों में पांच जीत और दो हार के साथ 10 अंक हैं।
वहीं, कोलकाता की टीम के सात मैचों में दो जीत और पांच हार के साथ चार अंक हैं। टीम अंक तालिका में आठवें स्थान पर है।
मैच में खेल रहीं दोनों टीमों की फाइनल XI इस प्रकार हैं:
केकेआर: 1. नितीश राणा (कप्तान) 2. जेसन रॉय 3.एन. जगदीशन (विकेटकीपर) 4. आंद्रे रसेल 5. रिंकू सिंह 6. सुनील नरेन 7. डेविड वाइसे 8. कुलवंत खेजरोलिया 9. सुयश शर्मा 10. उमेश यादव 11. वरुण चक्रवर्ती।
सीएसके: 1. एमएस धोनी (कप्तान) 2. डेवोन कॉनवे 3. ऋतुराज गायकवाड़ 4. अजिंक्य रहाणे 5. मोईन अली 6. शिवम दुबे 7. अंबाती रायुडु 8. रवींद्र जडेजा 9. महेश थीक्षणा 10. तुषार देशपांडे 11. महेश पथिराना।