ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

कोलकाता: आईपीएल 2023 के 39वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हराया है। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 179/7 का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने 17.5 ओवर में तीन विकेट खोकर 180 रन बना लिए और मैच अपने नाम कर लिया। कोलकाता के लिए गुजरात ने 81 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन गुजरात के विजय शंकर ने नाबादा 51 और शुभमन गिल ने 49 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। गुजरात के पास आठ मैच के बाद 12 अंक हैं।

पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन रहमानुल्लाह गुरबाज ने 39 गेंदों पर 81 रन बनाए। उनके अलावा अंत में आंद्रे रसेल ने 34 रनों की पारी खेली। गुजरात के लिए गेंद के साथ शमी ने तीन विकेट लिए। नूर अहमद और जोशुआ लिटिल को दो-दो विकेट मिले।

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार की शाम जंतर-मंतर पहुंचे. वो यहां कुश्ती फेडरेशन के प्रमुख के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवानों का समर्थन करने आए थे। सीएम केजरीवाल ने इस दौरान कहा कि देशवासियों को इन पहलवानों को अपना समर्थन देना चाहिए।

"सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हुई एफआईआर"

इस मामले में दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को कुश्ती फेडरेशन के प्रमुख ब्रिज भूषण शरण सिंह के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की। पुलिस ने ब्रिज भूषण के खिलाफ एफआईआर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज की थी। इससे पहले बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट समेत अन्य पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। पहलवान बीते एक हफ्ते से जंतर-मंतर पर कुश्ती संघ प्रमुख की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बैठे हुए हैं।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि इन पहलवानों ने हमारे देश का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमेशा मान बढ़ाया है। लेकिन इन्हें फोर्स किया जा रहा है कि वो सप्हात भर से यहां धरने पर बैठे हैं। ऐसा क्यों?

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ सात महिला पहलवानों द्वारा लगाये गए यौन उत्पीड़न के आरोपों के सिलसिले में शुक्रवार को दो प्राथमिकी दर्ज कर चुकी है। अब इस मामले में खुद सामने आकर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, "मैं पूरी तरह निर्दोष हूं, इसलिए अपराधी बनकर इस्तीफा नहीं दूंगा। मुझे किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं है। मैं किसी भी जांच में सहयोग करुंगा। मुझे हमेशा एजेंसियों में विश्वास रहा है। मेरे समर्थक और मुझे विश्वास है कि मुझे न्याय मिलेगा।"

कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख ने अपना बचाव करते हुए कहा कि मैं निर्दोष हूं और सभी आरोपों का सामना करुंगा। ये पहलवानों का नहीं बल्कि षडयंत्रकारियों का धरना है। इस मामले की जांच पूरी हो, मुझे सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है। धरने पर बैठे पहलवानों की मांगें लगातार बदल रही हैं। उन्होंने सबसे पहले मेरा इस्तीफा मांगा, जिस पर मैंने कहा कि इसका मतलब आरोपों को स्वीकार करना होगा। 4 महीने के लिए वे लोगों को मेरे खिलाफ भड़काते हैं और नए लोगों को मेरे खिलाफ खड़ा करते हैं। मैंने हमेशा सरकार का सम्मान किया है।

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यहां प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का समर्थन करते हुए शुक्रवार को कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पहलवान प्रदर्शन कर धरना दे रहे हैं। भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न और डराने-धमकाने का आरोप लगाने वाले पहलवानों ने 23 अप्रैल से एक बार फिर अपना आंदोलन शुरू किया है। प्रदर्शनकारी पहलवान भाजपा के नेता सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हम सभी को प्रदर्शनकारी पहलवानों के साथ खड़ा होना चाहिए। वे एक स्वर में बोल रहे हैं। हमारे खिलाड़ी हमारे देश का गौरव हैं। वे चैंपियन हैं। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए, चाहे वे किसी भी दल से संबंध रखते हों। न्याय होना चाहिए। सत्य की जीत होनी चाहिए।'' इस बीच, राज्यसभा सदस्य डोला सेन के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शाम को प्रदर्शनकारी पहलवानों से मुलाकात की।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख