ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

नई दिल्ली: आईपीएल 2023 के 28वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को चार विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में 127 रन बनाए थे। जेसन रॉय ने 39 गेंदों में 43 रन और आंद्रे रसेल ने 31 गेंदों में 38 रन की नाबाद पारी खेली थी। जवाब में दिल्ली की टीम एक वक्त आसानी से जीत की ओर बढ़ रही थी। डेविड वॉर्नर 57 रन बनाकर आउट हुए थे। हालांकि, इसके बाद लगातार नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और कोलकाता ने मैच में वापसी की। आखिर में दिल्ली को छह गेंदों में सात रन की जरूरत थी। अक्षर पटेल ने जीत दिला दी। अक्षर ने 22 गेंदों में 19 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, ललित यादव चार रन बनाकर नाबाद रहे।

दिल्ली की तरफ से ईशांत शर्मा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 2 विकेट चटकाए। इनके अलावा अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और एनरिच नॉर्किया को भी 2-2 विकेट मिले। केकेआर की तरफ से जेसन रॉय ने 43 और आंद्रे रसेल ने 38 रन बनाए।

इस सीजन में यह दिल्ली की पहली जीत रही। इससे पहले टीम लगातार पांच मैच हार चुकी है। उनके छह मैचों में एक जीत और पांच हार के साथ दो अंक हैं। टीम अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर है। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स की यह छह मैचों में चौथी हार रही। टीम दो जीत और चार अंक के साथ आठवें स्थान पर है। राजस्थान की टीम आठ अंकों के साथ शीर्ष पर है। लखनऊ भी आठ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स छह अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।

मैच में खेल रहीं दोनों टीमों की फाइनल इलेवन इस प्रकार हैं:

केकेआर: 1. नितीश राणा (कप्तान) 2. जेसन रॉय 3. लिटन दास 4. वेंकटेश अय्यर 5. मनदीप सिंह 6. आंद्रे रसेल 7. रिंकू सिंह 8. सुनील नरेन 9. कुलवंत खेजरोलिया 10. उमेश यादव 11. वरुण चक्रवर्ती।

दिल्ली: 1. डेविड वॉर्नर 2. फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर) 3. मिशेल मार्श 4. मनीष पांडेय 5. अक्षर पटेल 6. अमन हाकिम खान 7. ललित यादव 8. कुलदीप यादव 9. एनरिच नॉर्किया 10. ईशांत शर्मा 11. मुकेश कुमार।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख