ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

नई दिल्ली: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार युगल जोड़ी ने रविवार को 58 साल पुराना सूखा ख़त्म कर दिया है और दुबई में एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप में दिनेश खन्ना के बाद गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बन गई है। 2022 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेताओं ने शानदार वापसी करते हुए रोमांचक फाइनल में ओंग यू सिन और टियो ई यी की मलेशियाई जोड़ी को 21-16, 17-21, 19-21 से मात दी। महाद्वीपीय चैम्पियनशिप में खन्ना स्वर्ण पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय हैं, जिन्होंने 1965 में लखनऊ में पुरुषों के सिंग्लस फाइनल में थाईलैंड के संगोब रतनुसोर्न को हराकर ये उपलब्धि हासिल की थी।

एशिया चैंपियनशिप में पुरुष युगल में भारत का पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1971 में दीपू घोष और रमन घोष द्वारा कांस्य-पदक के रूप में था। बासेल में स्विस ओपन सुपर 300 खिताब जीतने वाले सात्विक और चिराग ने जबरदस्त धैर्य दिखाया क्योंकि उन्होंने पहला गेम हारने के बाद कभी हार नहीं मानी और दूसरे और तीसरे गेम में 7-13 और 11-15 से भारत के लिए पहला स्वर्ण हासिल किया।

चेन्नई: आईपीएल 2023 के 41वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने रोमांचक मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को चार विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 200 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 201 रन बनाकर मैच जीत लिया।

पंजाब को आखिरी छह गेंदों में नौ रन की जरूरत थी। सिकंदर रजा और शाहरुख खान क्रीज पर थे। वहीं, जूनियर मलिंगा के नाम से मशहूर मथिशा पथिराना गेंदबाजी कर रहे थे। पहली गेंद पर रजा ने एक रन लिया। दूसरी गेंद पर शाहरुख भी एक रन ले पाए। तीसरी गेंद डॉट बॉल रही। चौथी और पांचवीं गेंद पर रजा ने दो-दो रन लिए। आखिरी गेंद पर पंजाब को तीन रन की जरूरत थी। पथिराना ने ऑन द स्टंप्स स्लोअर बॉल फेंकी। रजा ने इसे स्क्वायर लेग में खेला और भागकर तीन रन ले लिया। इस तरह आखिरी गेंद पर चेन्नई की हार हुई।

चेन्नई की ओर से सलामी बल्लेबाजी करने डेवन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड़ आए। 6 ओवर की समाप्ति के बाद चेन्नई ने बिना विकेट खोए 57 रन बनाए।

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के मामले में शिकायतकर्ता महिला पहलवानों को सुरक्षा मुहैया करा दी है। दिल्ली पुलिस की तरफ से सात महिला पहलवानों को ये सुरक्षा दी गई है।

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को महिला पहलवानों को सुरक्षा देने के लिए कहा था। अब दिल्ली पुलिस जल्दी ही महिला पहलवानों के बयान दर्ज कर सकती है। दिल्ली पुलिस सभी पहलवानों के संपर्क में है।

बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर सात महिला पहलवानों और एक नाबालिग लड़की ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस अब इन सात शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज करेगी। इस बीच, ‘इंडियन वीमन प्रेस कोर' (आईडब्ल्यूपीसी) ने शनिवार को सरकार से यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर बृजभूषण के खिलाफ जांच की मांग कर रही प्रदर्शनकारी महिला पहलवानों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आग्रह किया।

नई दिल्ली: आईपीएल के 40वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को उसके होमग्राउंड पर हराकर शानदार जीत हासिल की। उसने पिछले मैच में मिली हार का बदला भी ले लिया। कैपिटल्स की टीम ने सनराइजर्स को उसके घर में हराया था तो हैदराबाद ने इस बार दिल्ली में पहुंचकर जीत हासिल की। सनराइजर्स ने नौ रन से मैच को अपने नाम कर सीजन मे ंतीसरी जीत हासिल की। उसके आठ मैच में छह अंक हो गए हैं और वह नौवें से आठवें नंबर पर पहुंच गया है। दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स की सीजन में यह छठी हार है। उसके आठ मैच में दो अंक ही हैं और वह सबसे नीचे 10वें पायदान पर है।

सनराइजर्स के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हैदराबाद ने 20 ओवर में छह विकेट पर 197 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 188 रन ही बना सकी। दिल्ली के लिए मैच में फिलिप साल्ट और मिचेल मार्श ने अर्धशतकीय पारी खेली। मार्श ने 63 और साल्ट ने 59 रन बनाए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी की।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख