ताज़ा खबरें
दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में बरकरार, एक्यूआई 424 तक पहुंचा
यूपीपीएससी के झुकने के बावजूद प्रतियोगी छात्रों का धरना-प्रदर्शन जारी
मेयर चुनाव में आप के महेश खींची ने बीजेपी के किशन लाल को हराया
भ्रामक विज्ञापनों पर लगेगी रोक, सीसीपीए ने जारी किए नए दिशा-निर्देश
यूपीपीएससी के बाहर बढ़ रहा छात्रों का हुजूम, आंदोलन चौथे दिन जारी

मीरपुर: भारतीय बल्लेबाज पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद फाइनल मोर्चे पर लड़खड़ा गए जिसका फायदा उठाते हुए वेस्टइंडीज ने रविवार का पांच विकेट की बेहतरीन जीत दर्ज कर पहली बार अंडर 19 विश्वकप खिताब अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए सरफराज खान (51) के अर्धशतक के बावजूद 45.1 ओवर में 145 रन पर ढेर हो गई। छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने एक समय पांच विकेट 77 रन पर गंवा दिए थे लेकिन कीसी कार्टी (नाबाद 52) और कीमो पॉल (नाबाद 40) ने संयमित पारियां खेलते हुए कैरेबियाई टीम को खिताबी जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। वेस्टइंडीज ने 49.3 ओवर में पांच विकेट पर 146 रन बनाए। भारत का इस हार के साथ चौथी बार यह खिताब जीतने और अपने कोच राहुल द्रविड़ को पहला विश्वकप का तोहफा देने का सपना टूट गया।

गुवाहाटी: भारतीय पुरुष और महिला कबड्डी टीमों ने अपना अपराजेय अभियान बरकरार रखते हुए पाकिस्तानी प्रतिद्वंद्वियों को हराकर 12वें दक्षिण एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। भारतीय पुरुष टीम ने सुबह बांग्लादेश को 30.17 से हराने के बाद पाकिस्तान को 9.8 से मात दी। महिला वर्ग में भारत ने पाकिस्तान को 56.23 से हराने से पहले बांग्लादेश को 43.11 से हराया था। भारत दोनों वर्गों में पिछला चैम्पियन है।

गुवाहाटी: भारतीय निशानेबाजों ने लगातार चौथे दिन अपना परचम लहराते हुए 12वें दक्षिण एशियाई खेलों में सभी छह स्वर्ण जीतकर क्लीन स्वीप कर लिया। ओंकार सिंह (पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल), राही सर्नोबत (महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल) और अंजुम मुद्गल (महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस) ने स्वर्ण पदक जीता। भारत ने तीनों टीम स्पर्धाओं में भी पहला स्थान हासिल किया। भारत ने तीनों व्यक्तिगत वर्गों में से दो में तीनों पदक जीते जबकि एक में स्वर्ण और कांस्य अपने नाम किये। पाकिस्तान के कलीमुल्लाह (पुरूषों की 10 मीटर एयर पिस्टल) ने रजत पदक जीता। भारतीय दल ने 18 स्वर्ण, आठ रजत और आठ कांस्य अपने नाम किये। ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके गुरप्रीत सिंह ने पुरूषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में निराशाजनक प्रदर्शन किया जिसमें वह छठे स्थान पर रहे।

रांची: भारतीय टी-20 और वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह ने धोनी ने शनिवार को यहां टी-20 फॉर्मेट से अपने संन्यास की अटकलों को पूरी तरह से खारिज कर दिया और पूछा, 'आखिर हमें क्यों जबरन खेल से बाहर करना चाहते हो?' श्रीलंका को यहां टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 69 रनों के भारी अंतर से पीटकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाने के बाद मीडिया से मुखातिब भारतीय कप्तान ने मीडिया से यह बात कही। धोनी से जब पूछा गया कि क्या उनका अपने गृह मैदान पर यह आखिरी टी20 मैच हो सकता है, उन्होंने इसे पूरी तरह खारिज कर दिया और पलटकर पूछा, 'हमें आप क्यों जबरन खेल से बाहर करना चाहते हो? उन्होंने पूछा कि जब वह अभी इस फार्मेट में अच्छा खेल रहे हैं तो उनसे यह सवाल क्यों पूछा जा रहा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख