ताज़ा खबरें
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

गुवाहाटी: भारतीय निशानेबाजों ने लगातार चौथे दिन अपना परचम लहराते हुए 12वें दक्षिण एशियाई खेलों में सभी छह स्वर्ण जीतकर क्लीन स्वीप कर लिया। ओंकार सिंह (पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल), राही सर्नोबत (महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल) और अंजुम मुद्गल (महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस) ने स्वर्ण पदक जीता। भारत ने तीनों टीम स्पर्धाओं में भी पहला स्थान हासिल किया। भारत ने तीनों व्यक्तिगत वर्गों में से दो में तीनों पदक जीते जबकि एक में स्वर्ण और कांस्य अपने नाम किये। पाकिस्तान के कलीमुल्लाह (पुरूषों की 10 मीटर एयर पिस्टल) ने रजत पदक जीता। भारतीय दल ने 18 स्वर्ण, आठ रजत और आठ कांस्य अपने नाम किये। ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके गुरप्रीत सिंह ने पुरूषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में निराशाजनक प्रदर्शन किया जिसमें वह छठे स्थान पर रहे।

रांची: भारतीय टी-20 और वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह ने धोनी ने शनिवार को यहां टी-20 फॉर्मेट से अपने संन्यास की अटकलों को पूरी तरह से खारिज कर दिया और पूछा, 'आखिर हमें क्यों जबरन खेल से बाहर करना चाहते हो?' श्रीलंका को यहां टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 69 रनों के भारी अंतर से पीटकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाने के बाद मीडिया से मुखातिब भारतीय कप्तान ने मीडिया से यह बात कही। धोनी से जब पूछा गया कि क्या उनका अपने गृह मैदान पर यह आखिरी टी20 मैच हो सकता है, उन्होंने इसे पूरी तरह खारिज कर दिया और पलटकर पूछा, 'हमें आप क्यों जबरन खेल से बाहर करना चाहते हो? उन्होंने पूछा कि जब वह अभी इस फार्मेट में अच्छा खेल रहे हैं तो उनसे यह सवाल क्यों पूछा जा रहा है।

कराची: पाकिस्तान के मुख्य कोच वकार युनूस को यकीन है कि उनकी टीम एशिया कप के बाद हो रहे टी-20 विश्व कप में भारत के खिलाफ किसी आईसीसी टूर्नामेंट में नहीं जीत पाने का मलाल धो देगी। पाकिस्तान ढाका में एशिया कप के दौरान 27 फरवरी को भारत से खेलेगा। इसके बाद दोनों टीमें 19 मार्च को धर्मशाला में टी-20 विश्व कप के मैच में एक दूसरे के सामने होंगी। वकार ने कहा, 'यह हमारे जेहन में है कि हम बड़े टूर्नामेंटों में भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। हमारे पास युवा टीम है और अनुकूल हालात रहने पर वे दुनिया की किसी भी टीम को हरा सकते हैं।' उन्होंने कहा, 'भारत के पास मजबूत टी-20 टीम है और वे कड़ी चुनौती पेश करेंगे। यह पिचों पर भी निर्भर होगा लेकिन भारत के पास संतुलित टीम है और मैं खिलाड़ियों को कठिन मैचों के लिये तैयार कर रहा हूं।'

रांची: भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने स्वीकार किया है कि उन्हें पता है कि युवराज सिंह को बल्लेबाजी का अधिक मौका नहीं मिल रहा है लेकिन उन्होंने कहा कि शीर्ष चार बल्लेबाजों के असाधारण रिकॉर्ड को देखते हुए उनके लिए इस बल्लेबाज को उपर के क्रम में भेजना थोड़ा मुश्किल है। शुक्रवार को दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत के साथ श्रृंखला 1-1 से बराबर करने के दौरान धोनी ने बल्लेबाजी क्रम के साथ प्रयोग किया और हार्दिक पांड्या को अपने और युवराज से उपर बल्लेबाजी के लिए भेजा। युवराज सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और पहली गेंद पर खाता खोले बिना ऑउट हो गए। श्रीलंका को 69 रन से हराने के बाद धोनी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘अगर आप देखो तो युवी हमारे लिए पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख