ताज़ा खबरें
दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में बरकरार, एक्यूआई 424 तक पहुंचा
यूपीपीएससी के झुकने के बावजूद प्रतियोगी छात्रों का धरना-प्रदर्शन जारी
मेयर चुनाव में आप के महेश खींची ने बीजेपी के किशन लाल को हराया
भ्रामक विज्ञापनों पर लगेगी रोक, सीसीपीए ने जारी किए नए दिशा-निर्देश
यूपीपीएससी के बाहर बढ़ रहा छात्रों का हुजूम, आंदोलन चौथे दिन जारी
उत्तर भारत में पड़ने लगा कोहरा, तीन-चार दिन में और गिरेगा तापमान

जोहान्सबर्ग: दक्षिण अफ्रीका ने अगले महीने भारत में होने वाले विश्व टी20 टूर्नामेंट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज डेल स्टेन को चुना है। स्टेन को खिलाया जाना उनकी फिटनेस पर निर्भर होगा, क्योंकि वह दिसंबर में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में कंधे की चोट लगने के बाद नहीं खेले हैं। दक्षिण अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है । फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कायले एबोट, हाशिम अमला, फरहान बेहारडियन, क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), एबी डिविलियर्स, जेपी डुमिनी, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, क्रिस मौरिस, आरोन फांगिसो, कागिसो राबाडा, रिली रोसोउ, डेल स्टेन, डेविड विसे।

सेंचुरियन: लंबे समय से बल्लेबाजी के मामले में संघर्ष कर रही दक्षिण अफ्रीकी टीम को मंगलवार को उस समय राहत मिली, जब उसकी ओर से एक ही मैच में दो बल्लेबाजों ने शतक ठोक दिए। इनकी मदद से इंग्लैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के सेंचुरियन में खेले गए तीसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने शानदार जीत दर्ज की। गौरतलब है कि इंग्लैंड अभी सीरीज में 2-1 से आगे है। इससे पहले के दोनों मैच इंग्लैंड ने जीते थे। इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट पर 318 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने 113 गेंदों में 125 रन बनाए, जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी रही। इस पारी में उन्होंने 10 चौके और पांच छक्के उड़ाए।

शिलांग: भारतीय तीरंदाजों ने 12वें दक्षिण एशियाई खेलों में रिकर्व वर्ग में दाव पर लगे सभी पांचों स्वर्ण के साथ और दो रजत पदक जीतकर क्लीन स्वीप किया। सुबह के सत्र में पुरुष, महिला और मिश्रित युगल टीम का स्वर्ण जीतने के बाद रिकर्व तीरंदाजों ने दोपहर के सत्र में भारतीय तीरंदाजों के बीच हुए दो फाइनल में दो स्वर्ण और इतने ही रजत पदक से कुल 10 स्वर्ण और चार रजत पदक अपनी झोली में डाले। वर्ष 2014 एशियाई खेलों के बाद वापसी कर रहे तरुणदीप राय ने सैग खेलों का व्यक्तिगत खिताब बरकरार रखा और दीपिका कुमारी के साथ स्वर्ण पदकों की हैट्रिक की। इन दोनों ने मिश्रित युगल के साथ अपनी संबंधित टीम स्पर्धाओं में भी पहला स्थान हासिल किया।

गुवाहाटी: दक्षिण एशियाई खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही भारतीय महिला हॉकी टीम गुरुवार को फाइनल में श्रीलंका से खेलेगी, तो उसका पलड़ा भारी रहेगा। भारतीय टीम विश्व रैंकिंग में 13वें स्थान पर है, जबकि बाकी दो टीमें श्रीलंका और नेपाल एफआईएच रैंकिंग में भी शामिल नहीं है। भारत ने लीग चरण में नेपाल को 24-0 से हराया, जबकि पहले मैच में श्रीलंका को 12-1 से मात दी थी। श्रीलंका ने मंगलवार को नेपाल को 15-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। भारत ने अपनी मजबूत टीम उतारी है, क्योंकि रियो ओलिंपिक से पहले टीम प्रबंधन उसे ज्यादा से ज्यादा एक्सपोजर देना चाहता है। भारतीय महिला हॉकी टीम ने 36 साल बाद ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई किया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख