ताज़ा खबरें
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

सेंट पीटर्सबर्ग (रूस): भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की उनकी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस ने अपना स्वर्णिम अभियान जारी रखते हुए लगातार 40वीं जीत दर्ज करके सेंट पीटर्सबर्ग लेडीज टूर्नामेंट में महिला युगल का खिताब जीता। सानिया और हिंगिस की ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन जोड़ी ने फाइनल में रूस की वेरा दुशेविना और चेक गणराज्य की बारबोरा क्राइसकोवा की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-3, 6-1 से हराकर इस सत्र का चौथा खिताब अपने नाम किया। भारत और स्विट्जरलैंड की खिलाड़ी ने चार बार अपनी प्रतिद्वंद्वी जोड़ी की सर्विस तोड़ी और एक बार भी विरोधी टीम को ब्रेक प्वाइंट का मौका नहीं दिया।

विशाखापट्टनम: भारत ने श्रीलंका को तीसरे और निर्णायक ट्वंटी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में नौ विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। रविचंद्रन अश्विन ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में आठ रन देकर चार विकेट लिए जिससे भारत, श्रीलंका को 18 ओवर में 82 रन पर ढेर करने में सफल रहा जो मेहमान टीम का इस प्रारूप में न्यूनतम स्कोर है। भारतीय गेंदबाज शुरू से ही हावी हो गए थे। आलम यह रहा कि श्रीलंका के केवल दो बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें दासुन शनाका ने सर्वाधिक 19 रन बनाये। अश्विन के अलावा भारत की तरफ से सुरेश रैना ने दो ओावर में छह रन देकर दो विकेट लिए। जसप्रीत बमराह, रविंद्र जडेजा और आशीष नेहरा ने भी एक-एक विकेट हासिल किया। श्रीलंका का यह टी20 में न्यूनतम स्कोर है।

मीरपुर: भारतीय बल्लेबाज पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद फाइनल मोर्चे पर लड़खड़ा गए जिसका फायदा उठाते हुए वेस्टइंडीज ने रविवार का पांच विकेट की बेहतरीन जीत दर्ज कर पहली बार अंडर 19 विश्वकप खिताब अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए सरफराज खान (51) के अर्धशतक के बावजूद 45.1 ओवर में 145 रन पर ढेर हो गई। छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने एक समय पांच विकेट 77 रन पर गंवा दिए थे लेकिन कीसी कार्टी (नाबाद 52) और कीमो पॉल (नाबाद 40) ने संयमित पारियां खेलते हुए कैरेबियाई टीम को खिताबी जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। वेस्टइंडीज ने 49.3 ओवर में पांच विकेट पर 146 रन बनाए। भारत का इस हार के साथ चौथी बार यह खिताब जीतने और अपने कोच राहुल द्रविड़ को पहला विश्वकप का तोहफा देने का सपना टूट गया।

गुवाहाटी: भारतीय पुरुष और महिला कबड्डी टीमों ने अपना अपराजेय अभियान बरकरार रखते हुए पाकिस्तानी प्रतिद्वंद्वियों को हराकर 12वें दक्षिण एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। भारतीय पुरुष टीम ने सुबह बांग्लादेश को 30.17 से हराने के बाद पाकिस्तान को 9.8 से मात दी। महिला वर्ग में भारत ने पाकिस्तान को 56.23 से हराने से पहले बांग्लादेश को 43.11 से हराया था। भारत दोनों वर्गों में पिछला चैम्पियन है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख