ताज़ा खबरें
दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में बरकरार, एक्यूआई 424 तक पहुंचा
यूपीपीएससी के झुकने के बावजूद प्रतियोगी छात्रों का धरना-प्रदर्शन जारी
मेयर चुनाव में आप के महेश खींची ने बीजेपी के किशन लाल को हराया
भ्रामक विज्ञापनों पर लगेगी रोक, सीसीपीए ने जारी किए नए दिशा-निर्देश
यूपीपीएससी के बाहर बढ़ रहा छात्रों का हुजूम, आंदोलन चौथे दिन जारी
उत्तर भारत में पड़ने लगा कोहरा, तीन-चार दिन में और गिरेगा तापमान

रांची: शिखर धवन के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक और गेंदबाजों की धातक गेंदबाजी की मदद से भारत ने श्रीलंका को दूसरे टी-20 मैच में 69 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने श्रृंखला में 1-1 की बराबरी कर ली है। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पहले श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। बाद में लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजों ने खूब परेशान किया। श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर ऑउट हो रहे थे। भारत की ओर से आर अश्विन ने तीन, आशीष नेहरा, रवींद्र जडेजा और बुमराह ने दो-दो विकेट लिए। भारत के लिये धवन ने सिर्फ 25 गेंद में 51 रन बनाये। वहीं रोहित शर्मा ने 36 गेंद में 43 और हार्दिक पांड्या ने 12 गेंद में 27 रन बनाये जबकि सुरेश रैना ने 19 गेंद में 30 रन जोड़े।

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम लगातार सौ टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। शुक्रवार को वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। दूसरे नंबर पर डिविलियर्स मैक्कलम के बाद इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीकी स्टार एबी डिविलियर्स हैं, जिनके नाम पदार्पण के बाद लगातार 98 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड है। 34 वर्षीय मैक्कलम ने 10 मार्च 2004 को हैमिल्टन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला मैच खेला 99 मैचों में उन्होंने 38.48 की औसत से 6273 रन बनाए हैं। इनमें 11 शतक और 31 अर्द्धशतक शामिल हैं। चौथे नंबर पर हैं द्रविड़ अंतरराष्ट्रीय वनडे और टी-20 क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके मैक्कलम जल्द ही टेस्ट क्रिकेट भी छोड़ने वाले हैं।

मीरपुर: शमर स्प्रिंगर के ऑलराउंड प्रदर्शन की मदद से वेस्टइंडीज ने गुरुवार को मीरपुर में एक रोमांचक मुकाबले में मेजबान बांग्लादेश को तीन विकेट से हराकर आईसीसी अंडर-19 विश्वकप के फाइनल में प्रवेश किया। वेस्टइंडीज का सामना अब तीन बार के चैंपियन भारत से होगा। वेस्टइंडीज के सामने 227 रन का लक्ष्य था और ऐसे में स्प्रिंगर ने 88 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 62 रन की शानदार पारी खेली। उनके अलावा कप्तान शिमरान हेटमेयर (60) और सलामी बल्लेबाज गिडरोन पोप (38) ने भी उपयोगी योगदान दिया, जिससे वेस्टइंडीज ने 48.4 ओवर में सात विकेट पर 230 रन बनाकर दूसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई, जो 14 फरवरी को होगा।

कराची: पाकिस्तानी क्रिकेट चयनकर्ताओं ने खराब फार्म के कारण एशिया कप और टी20 विश्व कप की टीम से सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद और तेज गेंदबाज उमर गुल को बाहर कर दिया। बल्लेबाज सोहेब मकसूद और मोहम्मद रिजवान को भी 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं दी गई। चयनकर्ताओं ने बायें हाथ के तेज गेंदबाज रूमान रईस और हरफनमौला मोहम्मद नवाज को टीम में शामिल किया है जबकि टेस्ट सलामी बल्लेबाज खुर्रम मंजूर को भी पहली बार टी20 टीम में जगह मिली है। एक सूत्र ने कहा, ‘तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान की फिटनेस को लेकर भी संदेह था।’ मुख्य चयनकर्ता हारून रशीद ने एक बयान में कहा कि टीम चुनते समय कप्तान शाहिद अफरीदी और टीम प्रबंधन से सलाह ली गई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख