ताज़ा खबरें
दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में बरकरार, एक्यूआई 424 तक पहुंचा
यूपीपीएससी के झुकने के बावजूद प्रतियोगी छात्रों का धरना-प्रदर्शन जारी
मेयर चुनाव में आप के महेश खींची ने बीजेपी के किशन लाल को हराया
भ्रामक विज्ञापनों पर लगेगी रोक, सीसीपीए ने जारी किए नए दिशा-निर्देश
यूपीपीएससी के बाहर बढ़ रहा छात्रों का हुजूम, आंदोलन चौथे दिन जारी

गुवाहाटी: भारतीय निशानेबाजों ने लगातार चौथे दिन अपना परचम लहराते हुए 12वें दक्षिण एशियाई खेलों में सभी छह स्वर्ण जीतकर क्लीन स्वीप कर लिया। ओंकार सिंह (पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल), राही सर्नोबत (महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल) और अंजुम मुद्गल (महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस) ने स्वर्ण पदक जीता। भारत ने तीनों टीम स्पर्धाओं में भी पहला स्थान हासिल किया। भारत ने तीनों व्यक्तिगत वर्गों में से दो में तीनों पदक जीते जबकि एक में स्वर्ण और कांस्य अपने नाम किये। पाकिस्तान के कलीमुल्लाह (पुरूषों की 10 मीटर एयर पिस्टल) ने रजत पदक जीता। भारतीय दल ने 18 स्वर्ण, आठ रजत और आठ कांस्य अपने नाम किये। ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके गुरप्रीत सिंह ने पुरूषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में निराशाजनक प्रदर्शन किया जिसमें वह छठे स्थान पर रहे।

भारत के जितेंद्र विभूति ने कांस्य पदक जीता। ओंकार, गुरप्रीत और जितेंद्र ने पुरूषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में सर्नोबल ने स्वर्ण पदक जीता। अन्नु राज सिंह दूसरे और अनिसा सैयद तीसरे स्थान पर रही। भारत ने टीम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। श्रीलंका को रजत और पाकिस्तान को कांस्य पदक मिला।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख