हरारे: अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में 6 विकेट से हरा दिया है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 रन बनाए। इसके जवाब में अफगानिस्तान ने हजरतुल्लाह जजई और नजीबुल्लाह जादरान के पारियों की बदौलत 4 गेंद शेष रहते ये मैच अपने नाम किया। इस दौरे पर अफगानिस्तान की ये लगातार चौथी हार है। इससे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज में अफगानिस्तान ने क्लीव स्वीप किया।
160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी हुई। हजरतुल्लाह जजई और रहमानुल्लाह गुरबाजी के बीच पहले विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी हुई। हजरतुल्लाह ने 45 रन बनाए, जबकि गुरबाज ने 36 गेंद में 33 रन बनाए। उसमान घानी सिर्फ 1 रन बना सके। दरवेश रसूली ने 20 गेंदों में 11 रन का योगदान दिया। नजीबुल्लाह जादरान और मोहम्मद नबी ने आखिरी में टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। नजीबुल्लाह ने 25 गेंद में 44 रन की पारी खेली। जिम्बाब्वे की ओर से गेंदबाज रयान बर्ल ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। इसके बावजूद टीम 159 रन के स्कोर को बनाने में कामयाब रही। सलामी बल्लेबाज मधेवेरे ने 24 गेंद में 32 रन बनाए। उन्हें राशिद खान ने बोल्ड किया। विकेटकीपर चकाब्वा 24 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हुए। रजा ने 31 गेंद में सर्वाधिक 45 रन बनाए। अफगानिस्तान की ओर से निजात मसूद ने तीन विकेट लिए। इन दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 रविवार को खेला जाएगा।