ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: एएफसी एशियन कप में भारतीय टीम की जगह पक्की हो चुकी है और लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम खेलती नजर आएगी। भारतीय फुटबॉल के इतिहास में यह पहला मौका है, जब टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार एएफसी एशियन कप में जगह बनाई है। फिलिपींस पर फिलिस्तीन की जीत के साथ ही एएफसी एशियन कप में भारतीय टीम की जगह पक्की हो गई। इस टूर्नामेंट के क्वालीफायर राउंड में फिलिस्तीन ने फिलिपींस को 4-0 के अंतर से हरा दिया। इस हार के साथ ही फिलिपींस भारतीय टीम से पिछड़ गई और भारत का एएफसी एशियन कप में खेलना तय हो गया।

ग्रुप स्टेज में भारत का आखिरी मुकाबला हॉन्ग कॉन्ग के साथ होना है। हालांकि, इस मैच के नतीजे का असर भारत के क्वालीफिकेशन पर नहीं पड़ेगा। इसके बावजूद टीम इंडिया यह मैच जीतकर अपनी तैयारी और पुख्ता करना चाहेगी। वहीं, फीफा रैंकिग के लिहाज से भी भारतीय टीम के लिए यह मैच अहम है। भारतीय टीम सबसे पहले 1964 में एएफसी एशियन कप का हिस्सा बनी थी।

नई दिल्ली: भारतीय टीम के लिए अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में करो या मरो की स्थिति पैदा हो गई है, क्योंकि टीम इंडिया अगर मंगलवार 14 जून को विशाखापट्टनम में होने वाले मैच को नहीं जीत पाती है तो फिर सीरीज हार जाएगी। ऐसे में ये मुकाबला भारतीय टीम के लिए करो या मरो की स्थिति वाला है और अगर टीम मुकाबला जीत जाती है तो फिर सीरीज में रोमांच बना रहेगा। ऐसे में कुछ बदलाव भारतीय टीम में देखे जा सकते हैं।

पहले दोनों टी20 मैचों में अक्षर पटेल का प्रदर्शन खास नहीं रहा। पहले मैच में उन्होंने 4 ओवर में 40 रन दिए और एक विकेट लिया, जबकि दूसरे मैच में उन्होंने एक ओवर में 19 रन दिए। बल्ले से भी पटेल खास नहीं कर सके। ऐसे में उनके स्थान पर दीपक हुड्डा को टीम में जगह मिल सकती है, जो बल्ले से तेज गति से रन बना सकते हैं और ऑफ स्पिन का विकल्प भी दे सकते हैं। उनसे अगर दो ओवर भी निकलवाए जाते हैं तो बाकी का काम हार्दिक पांड्या कर देंगे।

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने एक बड़ा एलान करते हुए भारत के पूर्व क्रिकेटर और पूर्व अंपायरों की पेंशन बढ़ाने का फैसला किया है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इस बात का ऐलान करते हुए कहा है कि पूर्व क्रिकेटर (पुरुष और महिला) और पूर्व मैच अधिकारियों की पेंशन बोर्ड बढ़ाने जा रहा है। हालांकि, बीसीसीआई की प्रेस रिलीज में कहा गया है कि पूर्व क्रिकेटर और अंपायरों की पेंशन बढ़ाई गई है। बीसीसीआई सचिव ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मुझे पूर्व क्रिकेटरों (पुरुषों और महिलाओं) और मैच अधिकारियों की मासिक पेंशन में वृद्धि की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। लगभग 900 कर्मचारी इस बढ़ोतरी का लाभ उठाएंगे और लगभग 75% कर्मचारी 100% वृद्धि के लाभार्थी होंगे।"

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, “यह अत्यंत महत्वपूर्ण है कि हमारे पूर्व क्रिकेटरों की वित्तीय भलाई का ध्यान रखा जाए। खिलाड़ी हमेशा क्रिकेट की लाइफलाइन बने रहते हैं और एक बोर्ड के रूप में, यह हमारा कर्तव्य है कि एक बार उनके खेलने के दिन समाप्त हो जाएं तो हम उनका ध्यान रखें।

नई दिल्ली: भारत की महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने पिछले सप्ताह इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। 200 से अधिक एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकीं 39 वर्षीय मिताली राज ने श्रीलंका के खिलाफ T20I और ODI सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा से कुछ घंटे पहले ट्विटर पर अपने संन्यास की घोषणा की थी। वहीं, अब उन्होंने टीम के पूर्व मुख्य कोच रमेश पवार के साथ हुए झगड़े के बारे में खुलासा किया।

2018 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ अनुभवी क्रिकेटर को भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किए जाने के बाद यह विवाद खड़ा हुआ था। इसके बाद मिताली राज और कोच रमेश पवार के बीच झगड़े की बात सामने आई। उस समय खिलाड़ी और कोच ने बीसीसीआई अधिकारी के साथ अलग-अलग बैठकें भी की थीं। इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान मिताली ने इस घटना के बारे में बात की, जिससे वह आहत हुईं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख