ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे मैच में डकवर्थ लुईस नियम के तहत 26 रनों से हराकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबर कर ली है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 47.4 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाये, लेकिन बारिश के कारण खेल दो घंटे के लिये स्थगित हो गया और मैच के ओवर घटाकर 43 कर दिये गये। पल्लेकेल में गुरुवार को बारिश के बाद ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के खिलाफ दूसरा वनडे मुकाबला जीतने के लिये 216 रन बनाने थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 37.1 ओवर में 189 रन पर ही ढेर हो गई।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर ने 37 और कप्तान अरोन फिंच ने 14 रन बनाए। स्टीव स्मिथ 35 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुए। ट्रेविस हेड ने 23 और मार्नश लाबुशेन ने 18 रन का योगदान दिया। एलेक्स कैरी और मैक्सवेल ने टीम को जीत के करीब ले जाने की कोशिश की। लेकिन पहले वनडे में मैच विनर रहे मैक्सवेल दूसरे मैच में 25 गेंद में 30 रन बनाकर आउट हो गए। कैरी 15 रन के स्कोर पर रन आउट हो गए। श्रीलंका की ओर से चमिका करुणारत्ने ने तीन, धनंजय डी सिल्वा, डुनिथ वेललेज और चमीरा ने 2-2 विकेट लिए।

डबलिन: आयरलैंड के सबसे लंबे समय तक कप्तान रहे विलियम पोर्टरफील्ड ने अंतरराष्ट्रीय और प्रतिनिधि क्रिकेट से संन्यास का एलान किया है। वह आयरलैंड के पहले टेस्ट कप्तान भी रहे। आईसीसी के पूर्व एसोसिएट प्लेयर ऑफ द ईयर ने 16 साल के लंबे करियर के बाद रिटायरमेंट की घोषणा की है

विलियम पोर्टरफील्ड ने सभी प्रारूपों में 253 मैचों में आयरलैंड का नेतृत्व किया। इस दौरान उन्होंने दो 50 ओवर के विश्व कप और पांच टी20 विश्व कप के साथ-साथ मई 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ बतौर आयरिश कप्तान पहला टेस्ट मैच खेला। वह इंग्लिश काउंटी का भी हिस्सा रहे, जहां पर उन्होंने ग्लूस्टरशायर और वार्विकशायर के लिए खेला। उन्होंने आयरलैंड के लिए 18 शतक जमाए।

पोर्टरफील्ड ने संन्यास का ऐलान करने के बाद कहा, "16 साल तक अपने देश का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात है।" यह कुछ ऐसा है जो मैं हमेशा से करना चाहता था, जब से मैं एक बच्चा था।''

नई दिल्ली: भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने गुरुवार को राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारत की 37 सदस्यीय एथलेटिक्स टीम की घोषणा की, जिसकी अगुवाई ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा करेंगे। चयन समिति ने उम्मीद के मुताबिक खिलाड़ियों का चयन किया है और किसी भी हैरान करने वाले नाम को टीम में जगह नहीं मिली है। एएफआई की चयन समिति द्वारा चुनी गई 37 सदस्यीय टीम में 18 महिला खिलाड़ी हैं जिसमें स्टार धाविकाएं हिमा दास और दुती चंद भी शामिल हैं, जिन्हें महिला चार गुणा 100 मीटर रिले टीम में जगह दी गई है।

चयनकर्ताओं ने पुरुष चार गुणा 400 मीटर रिले टीम का भी चयन किया है। हाल में आठवीं बार अपना 3000 मीटर स्टीपलचेज राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ने वाले अविनाश साब्ले और पिछले महीने दो बार 100 मीटर का अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ने वाली ज्योति याराजी को भी टीम में जगह मिली है।

नई दिल्ली: आयरलैंड के खिलाफ 26 जून से शुरू होने वाली दो मैचों की T20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। इस टीम का चयन अखिल भारतीय चयन समिति ने किया है। नियमित कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान केएल राहुल और स्टैंड इन कैप्टन ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में हार्दिक पांड्या को टीम की कप्तानी सौंपी गई है।

आयरलैंड के दौरे के लिए चुनी गई इस टीम में बाकी वही नाम हैं, जो मौजूदा टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेल रहे हैं। हालांकि, इसमें ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली है, क्योंकि वे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच का हिस्सा होंगे। ऐसे में संजू सैमसन और राहुल त्रिपाठी को चुना गया है। इसके अलावा मिडिल ऑर्डर बैटर सूर्यकुमार यादव की वापसी हो गई है, जो आईपीएल 2022 के दौरान चोटिल हो गए थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख