ताज़ा खबरें

एजबेस्टन: इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में जारी पांचवे रिशेड्यूल टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाकर और मेजबान इंग्लैंड के वर्षा प्रभावित दूसरे दिन 84 रन पर पांच विकेट झटक कर पांचवें टेस्ट मैच पर अपना शिकंजा कस दिया है। बारिश के कारण दूसरे सत्र में खेल रुक गया और चायकाल ले लिया गया। खेल रुकने के समय इंग्लैंड ने अपने तीन विकेट 60 रन पर गंवा दिए थे। खेल शुरू होने के बाद मोहम्मद सिराज ने जो रुट और मोहम्मद शमी ने जैक लीच के विकेट लेकर इंग्लैंड को गहरे संकट में डाल दिया है।

इससे पहले पहली पारी में भारतीय टीम 416 रनों पर सिमट गई है। भारत के लिए ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने शतकीय पारी खेली। पंत ने 146 रन बनाए, वहीं जडेजा 104 रन की शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौटे। इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन ने सबसे अधिक 5 विकेट लिए।

इंग्लैंड की पारी की शुरुआत निराशाजनक रही। जसप्रीत बुमराह ने ऐलेक्स लीस को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई है।

बारिश की खलल के चलते लंच का ऐलान समय से पहले कर दिया गया था। लंच के बाद तुरंत बाद जैक क्रॉली 9 रन बनाकर आउट हो गए हैं। ओली पोप 10 रन ही बना सके। इंग्लैंड को चौथा झटका सिराज ने रूट को आउट करके दिया। वह 31 रन बनाकर आउट हुए। लीच बिना खाता खोले आउट हुए। इंग्लैंड ने दूसरे दिन स्टंप तक 5 विकेट खोकर 84 रन बनाए हैं।

भारतीय टॉप ऑर्डर के फेल होने के बाद पंत और जडेजा ने भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। 98 रन पर टीम इंडिया ने 5 विकेट खो दिए थे। तब पंत और जडेजा ने 200 से अधिक रनों की साझेदारी कर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया। पहले दिन भारत ने 338 रन बनाए थे। दूसरे दिन जडेजा ने अपना तीसरा टेस्ट शतक जड़ा और भारत का स्कोर 400 के पास पहुंचाने में मदद की। अंत में कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 16 गेंदों पर 31 रनों की नाबाद पारी खेली। दूसरे दिन स्टुअर्ड ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे महंगा ओवर डाला। 84वें ओवर में उन्होंने कुल 35 रन खर्च किए। जसप्रीत बुमराह ने इस दौरान उनकी खूब धुनाई की।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख