ताज़ा खबरें

लंदन: एजबेस्टन टेस्ट से करीब दो दिन पहले बड़ी खबर सामने आई है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में भारतीय टीम को बड़ा झटका लग सकता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुतााबिक बीसीसीआई सूत्रों ने बताया है कि कप्तान रोहित शर्मा एजबेस्टन टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। वहीं, जसप्रीत बुमराह उस टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी करते दिखेंगे। सूत्रों के मुताबिक इस बात की जानकारी बुमराह को दे दी गई है।
लीसेस्टरशायर के खिलाफ अभ्यास मैच के बीच रोहित शर्मा कोरोना संक्रमित हो गए थे। वह अब तक पूरी तरह फिट नहीं सके हैं। ऐसे में टीम इंडिया नए कप्तान बुमराह के नेतृत्व में मैदान पर उतर सकती है। सूत्रों के मुताबिक, टीम मीटिंग में बुमराह को कप्तानी करने की जानकारी दे दी गई है।

मीडिया रिर्पोटस के मुताबिक, रोहित की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट एक बार फिर पॉजिटिव आई है। वह अब भी आइसोलेशन में हैं। केएल राहुल की गैरमौजूदगी में बुमराह का कप्तान बनना तय है। वह टेस्ट में भारत की कप्तानी करने वाले 36वें क्रिकेटर होंगे।

वहीं, इस साल तीनों फॉर्मेट मिलाकर टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले छठे क्रिकेटर हैं। उनसे पहले इस साल विराट कोहली, केएल राहुल, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या कप्तानी कर चुके हैं। 12 महीने के अंदर टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले वह सातवें क्रिकेटर होंगे।

शिखर धवन भी पिछले साल श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान रहे थे। बुमराह ने अब तक टेस्ट में 29 मैचों में 123 विकेट लिए हैं। चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा पहले ही कह चुके हैं कि बुमराह को भविष्य का कप्तान माना जा रहा है।

भारत में पाकिस्तान की तरह तेज गेंदबाजों को कप्तान नहीं बनाया जाता है। पाकिस्तान में इमरान खान, वसीम अकरम, वकार यूनुस जैसे तेज गेंदबाज टीम की कमान संभाल चुके हैं। वहीं, कर्टनी वॉल्श जैसे तेज गेंदबाज वेस्टइंडीज की कमान संभाल चुके हैं। मौजूदा समय में तेज गेंदबाज पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी संभाल रहे हैं।

बुमराह रच देंगे इतिहास

अगर 35 साल के बुमराह कप्तान बने तो कपिल देव के बाद पिछले 36 साल में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले दूसरे तेज गेंदबाज होंगे। मार्च 1987 में कपिल देव के बाद से किसी भी तेज गेंदबाज ने टेस्ट में भारत का नेतृत्व नहीं किया है। हालांकि, कपिल देव एक ऑलराउंडर थे। ऐसे में 90 साल के भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बुमराह मूल तौर पर बतौर तेज गेंदबाज टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले पहले खिलाड़ी होंगे। इस साल की शुरुआत में बुमराह को दक्षिण अफ्रीका में तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के दौरान भारतीय टीम के उप-कप्तान के रूप में पदोन्नत किया गया था। तब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुमराह ने कहा था कि अगर मौका आया तो वह भारत की कप्तानी संभालने को तैयार हैं।

पंत और कोहली के नाम की भी थी चर्चा

बुमराह के अलावा दो और खिलाड़ियों के नाम कप्तानी को लेकर सामने आए थे। इनमें ऋषभ पंत और विराट कोहली शामिल हैं। पंत ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी की थी। हालांकि, विराट कोहली के फैंस चाहते थे कि इस मैच में विराट कोहली को आखिरी बार कप्तानी दी जाए। इस सीरीज के शुरुआती चार मैच विराट की कप्तानी में खेले गए थे।

विराट कोहली ने इसी साल दक्षिण अफ्रीकी दौरे के बाद टेस्ट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, अब साफ हो गया है कि बुमराह ही इंग्लैंड के खिलाफ कप्तानी करते दिखेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम इस समय टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। पिछले साल भारतीय टीम में कोरोना के कई मामले सामने आने के बाद पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच को स्थगित किया गया था और रीशेड्यूल भी किया गया था। यही पांचवां टेस्ट मैच अब खेला जाएगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख