बर्मिंघम: इंग्लैंड ने पांचवें टेस्ट मैच में भारत को 7 विकेट से हराकर सीरीज को ड्रा कर लिया। पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड की दूसरी पारी में जो रूट और बेयरस्टो ने शतक जमाकर इंग्लैंड को 7 विकेट से शानदार जीत दिला दी। जो रूट 142 रन और बेयरस्टो 114 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 269 रन की नाबाद साझेदारी कर टीम को जीत दिलाने में सफल रहे। जीत के साथ ही सीरीज 2-2 की बराबरी पर रही। एक टेस्ट मैच दोनों टीमों के बीच ड्रा रहा था। भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 378 रनों का टारगेट दिया था। इंग्लैंड ने केवल 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मैदान पर इंग्लैंड ने पहली बार 378 रनों के टारगेट को चेस किया है। भारत की ओर से बुमराह को इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान 2 विकेट मिले तो वहीं इंग्लैंड का एक विकेट रन आउट के तौर पर गिरा था।
इससे पहले चौथे दिन का जब खेल खत्म हुआ था तो क्रीज पर जो रूट 76 और जॉनी बेयरस्टो 72 रन बनाकर नाबाद थे। बता दें कि चौथे दिन के खेल समाप्ति पर इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 259 रन बना लिए थे।
भारत ने इंग्लैंड को 378 रन का टारगेट दिया था। वहीं, इंग्लिश ओपनर एलेक्स लीस और क्राउली ने पहले विकेट के लिए 107 रन की पार्टनरशिप करके भारत के गेंदबाजों को काफी परेशान किया।
बात मुकाबले की करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा के शतक के दम पर 416 रन बनाए थे, इसके जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 284 रनों पर ही सिमट गई थी। 132 रनों की लीड के साथ भारत ने दूसरी पारी में 284 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने 378 रनों का लक्ष्य रखा।