ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीतने वाली महिला मुक्के बाद लवलीना बोरगोहेन ने कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारियों से पहले अपने एक ट्वीट से हड़कंप मचा दिया है। लवलीना ने बताया है कि उनके कोचों के साथ सही व्यवहार नहीं किया जा रहा है और इस राजनीति की वजह से उनको काफी मानसिक तनाव हो रहा है। लवलीना ने अपना पूरा अनुभव ट्विटर पर शेयर किया है।

'आज मैं बड़े दुख के साथ कहती हूं कि मेरे साथ बहुत हैरेसमेंट हो रहा है। हर बार मैं और मेरे कोच जिन्होंने मुझे ओलंपिक में मेडल लाने में मदद की, उन्हें बार-बार हटाकर मेरे ट्रेनिंग प्रोसेस और कॉम्पिटिशन में हमेशा हैरेसमेंट करते हैं। इनमें से एक कोच संध्या गुरुंगजी द्रोणाचार्य अवॉर्डी भी हैं। मेरे दोनों कोचों को कैंप में भी ट्रेनिंग के लिए हजार बार हाथ जोड़ने के बाद बहुत देरी में शामिल किया जाता है। मुझे इससे ट्रेनिंग में बहुत परेशानियां उठानी पड़ती हैं और मेंटल हैरेसमेंट तो होती ही है।'

लवलीना ने आगे लिखा, 'अभी मेरी कोच संध्या गुरुंगजी कॉमनवेल्थ विलेज के बाहर हैं, उन्हें एंट्री नहीं मिल रही है और मेरा ट्रेनिंग प्रोसेस गेम्स के ठीक आठ दिन पहले रुक गया है।

त्रिनिदाद: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेला गया। दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने शाई होप के 100वें वनडे मैच में शतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 311 रन बनाए।

भारत को 312 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर हासिल कर लिया। भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन और अक्षर पटेल ने अर्धशतक जड़े। अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला, क्योंकि उन्होंने एक विकेट भी अपने नाम किया था। इस मैच को 2 विकेट से जीतकर भारत ने सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है।

पहले वनडे में सस्ते में आउट होने वाले होप ने सलामी बल्लेबाज की भूमिका बेहतरीन ढंग से निभायी। उन्होंने काइल मेयर्स (39 रन) के साथ पहले विकेट के लिये 65 रन और फिर शामराह ब्रुक्स (35 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिये 62 रन की भागीदारी निभायी।

यूजीनः अमेरिका के यूजीन में चल रही 18वें वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जेवलिन थ्रो के फाइनल में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीतने का कमाल किया है। नीरज ने जेवलिन थ्रो फाइनल में 88.13 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष एथलीट बनकर इतिहास रच दिया। एंडरसन पीटर्स ने गोल्ड मेडल 90.46 मीटर के बेस्ट प्रयास के साथ जीता।

बता दें कि नीरज ने इस टूर्नामेंट में पदक जीतकर रिकॉर्ड बना दिया। वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले भारतीय पुरुष एथलिट बन गए। उनसे पहले महिलाओं में दिग्गज एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज ने साल 2003 में ऐतिहासिक कांस्य पदक इस टूर्नामेंट में जीतने का कमाल किया था।

नीरज चोपड़ा का पहला थ्रो फाउल रहा था। दूसरे थ्रो में नीरज ने 82.39 मीटर का थ्रो किया तो वहीं तीसरे थ्रो में नीरज ने 86.37 मीटर भाला फेंका तो वहीं चौथे प्रयास में नीरज ने 88.13 मीटर भाला फेंका। तो वहीं, अपने पांचवें राउंड में फेल हो गए। उनका इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 88.13 मीटर का रहा।

त्रिनिदादः भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में 3 रन से हरा दिया है। वेस्टइंडीज को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रन चाहिए थे, लेकिन विंडीज टीम 11 रन ही बना सकी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 308 रन बनाए थे। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 50 ओवर में 6 विकेट पर 305 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज की ओर से काइल मेयर्स ने सर्वाधिक 75 रन बनाए। ब्रुक्स ने 46 रन की पारी खेली। ब्रैंडन किंग ने 66 गेंदों में 54 रन बनाए। कप्तान निकोलस पूरन 25 रन बनाकर आउट हुए। अकील होसिन 33 और शेफर्ड ने सातवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम को जीत दिलाने की कोशिश कीए लेकिन कामयाब नहीं हो सके। भारत की ओर सिराज 2ए चहल 2 और ठाकुर को 2 विकेट मिला।

इससे पहले शुभमन गिल ने वापसी करते हुए 64 रन बनाये जबकि कप्तान शिखर धवन शतक से तीन रन से चूक गएए लेकिन दोनों ने भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में शुक्रवार को सात विकेट पर 308 रन तक पहुंचाया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख