साउथम्पटन: टेस्ट मैच में हार के बाद वीरवार से शुरू हुई तीन टी20 मैचों की सीरीज के तहत पहले मैच में साउथंप्टन में भारत ने मेजबान इंग्लैंड को 50 रन के विशाल अंतर से धोकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। जीत के लिए मिले 199 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही, जब आतिशी बटलर पहले ही ओवर में आउट हो गए और जब हार्दिक पांचवां ओवर लेकर आए, तो उन्होंने मलान और लिविंगस्टोन को आउट कर इंग्लैंड को दो बड़े झटके देकर हिला दिया। यहां से मोइन अली और ब्रूक ने कुछ जमने की कोशिश की, लेकिन रनों का औसत इतना ज्यादा बढ़ गया कि ये एक तरह से हारी हुई लड़ाई लड़ रहे थे। जैसे ही ये आउट हुए, तो यहां से विकेट गिरने का सिलसिला नियमित अंतराल पर शुरू हो गया और उसकी पूरी पारी 9.3 ओवरों में 148 रनों पर सिमट गयी।
बल्लेबाजी में पचासा जड़ने वाले हार्दिक पांड्या ने बॉलिंग में भी दम दिखाते हुए चार विकेट लिए। वहीं करियर का पहला मैच खेले लेफ्टी पेसर अर्शदीप और चहल ने भी दो-दो विकेट लिए। भुवी और हर्षल के हिस्से में एक-एक विकेट आया। हार्दिक पांड्या को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले भारत ने मेजबानों के सामने जीत के लिए 199 रनों का लक्ष्य रखा। भारत की शुरुआत में ब्रेक के बाद लौटे रोहित ने अच्छे हाथ दिखाए, लेकिन वह जब अच्छा दिख रहे थे, तो लौट गए। इशान भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके, लेकिन यहां से मिड्ल ऑर्डर में दीपक हूडा (33) और सूर्यकुमार यादव (39) ने दो विकेट गिरने के बावजूद रन गति तेज कर दी, तो इनके बाद हार्दिक पांड्या (51 रन) ने एक उच्च स्तरीय अर्द्धशतक बनाया, लेकिन हार्दिक के लौटने के बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरे, तो आखिरी ओवरों में भारत उतने रन नहीं निकाल सका, जितनी उम्मीद की जा रही थी। लग रहा था कि भारत 220 के आस-पास पहुंचेगा, लेकिन भारत कोटे के 20 ओवरों में 8 विकेट पर 198 रन ही बना सका। मोइन अली और जॉर्डन ने दो-दो और पार्किसन और टोपले ने एक-एक विकेट लिया।
इस मैच के लिए लेफ्टी पेसर अर्शदीप भारत के लिए अपना करियर शुरू किया और दो विकेट लेते हुए अपनी गेंदबाजी से प्रशंसा भी बटोरी। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
मैच में खेलीं दोनों देशों की XI इस प्रकार हैं:
इंग्लैंड: 1. जोस बटलर (कप्तान) 2. जेसन राय 3.डेविड मलान 4. मोईन अली 5. लियाम लिविंगस्टोन 6. हैरी ब्रूक 7. सैम कुरेन 8. क्रिस जॉर्डन 9. टाइले माइल्स 0. रीस टोपले 11. मैट पार्किंसन।
भारत: 1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. इशान किशन 3. सूर्यकुमार यादव 4 दीपक हूडा 5. हार्दिक पांड्या 6. दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) 7. अक्षर पटेल 8. हर्षल पटेल 9. भुवनेश्वर कुमार 10. युजवेंद्र चहल 11. अर्शदीप सिंह।