ताज़ा खबरें

एजबेस्टन: भारत ने दूसरे टी-20 में इंग्लैंड को 49 रन से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने रवींद्र जडेजा की नाबाद 46 रन की पारी की बदौलत 20 ओवर में आठ विकेट पर 170 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 17 ओवर में 121 रन पर सिमट गई। भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल की घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाजों की एक न चली। भुवनेश्वर ने तीन विकेट झटके। वहीं, बुमराह और चहल को दो-दो विकेट मिले। भुवनेश्वर को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दिया गया।

इस जीत के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। भारत ने इंग्लैंड में लगातार चौथी टी-20 सीरीज में जीत हासिल की। इससे पहले उसने 2021 में 3-2, 2018 में 2-1 और 2017 में 2-1 से सीरीज को अपने नाम किया था। वहीं, बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने लगातार 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला जीता। वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान हैं। भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा टी-20 रविवार को नॉटिंघम में खेला जाएगा।

भारत की शुरुआत अच्छी रही

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही। रोहित शर्मा ने नए जोड़ीदार ऋषभ पंत के साथ मिलकर 29 गेंदों में 49 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को रिचर्ड ग्लीसन ने तोड़ा। उन्होंने कप्तान रोहित को विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराया। रोहित 20 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के की मदद से 31 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली फेल रहे। वह तीन गेंदों पर एक रन बनाकर आउट हुए। उन्हें ग्लीसन ने डेविड मलान के हाथों कराया। ग्लीसन ने अगली ही गेंद पर ऋषभ पंत को भी चलता किया। पंत 15 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए। लगातार दो गेंदों पर दो विकेट गिरने से भारत का स्कोर तीन विकेट पर 61 रन हो चुका था।

इसके बाद सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया की पारी संभालनी चाही, लेकिन दोनों 28 रन की साझेदारी ही कर सके। 11वें ओवर में क्रिस जॉर्डन ने लगातार दो गेंदों पर सूर्यकुमार और हार्दिक को चलता किया। सूर्यकुमार 15 रन और हार्दिक 12 रन ही बना सके। इसके बाद दिनेश कार्तिक 17 गेंदों पर 12 रन बनाकर रन आउट हो गए।

हर्षल पटेल ने कुछ अच्छे शॉट जरूर लगाए और छह गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जॉर्डन ने ग्लीसन के हाथों कैच कराया। भुवनेश्वर कुमार दो रन बनाकर आउट हुए। जडेजा ने एक छोर संभाले रखा और 29 गेंदों पर पांच चौके की मदद से 46 रन बनाकर नाबाद रहे। बुमराह भी नाबाद पवेलियन लौटे। इंग्लैंड की ओर से रिचर्ड ग्लीसन ने तीन और क्रिस जॉर्डन ने चार विकेट लिए।

171 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। शानदार फॉर्म में चल रहे भुवनेश्वर कुमार ने पारी की पहली ही गेंद पर जेसन रॉय को रोहित के हाथों स्लिप में कैच कराया। वे खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद तीसरे ओवर में जोस बटलर को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। बटलर चार रन बना सके। इसके बाद डेविड मलान और लियाम लिविंगस्टोन ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की।

इसी कोशिश में लिविंगस्टोन अपने विकेट गंवा बैठे। पांचवें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने क्लीन बोल्ड किया। लिविंगस्टोन नौ गेंदों पर 15 रन बना सके। इसके बाद युजवेंद्र चहल का जादू देखने को मिला। चहल ने हैरी ब्रुक को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराया। फिर डेविड मलान को हर्षल पटेल के हाथों कैच कराया। ब्रुक आठ रन और मलान 19 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बुमराह ने सैम करन को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच कराया।

मोईन अली ने डेविड विली के साथ मिलकर इंग्लैंड की पारी को संभालने की कोशिश की। मोईन ने कुछ बड़े शॉट्स जरूर लगाए, लेकिन इसी कोशिश में विकेट गंवा बैठे। मोईन को हार्दिक पांड्या ने रोहित के हाथों कैच कराया। वह 21 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्की की मदद से 35 रन बना सके।

वहीं, क्रिस जॉर्डन एक रन बनाकर रन आउट हो गए। रिचर्ड ग्लीसन को भुवनेश्वर ने कोहली के हाथों कैच कराया। वहीं, हर्षल पटेल ने मैथ्यू पार्किंसन को क्लीन बोल्ड कर इंग्लैंड की पारी को 121 रन पर समेट दिया। डेविड विली 22 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के की मदद से 33 रन बनाकर नाबाद रहे।

विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह लगभग आठ महीने बाद एकसाथ टी-20 मुकाबला खेलते नजर आए। इससे पहले तीनों खिलाड़ी टी-20 में 8 नवंबर 2021 को टी-20 वर्ल्ड कप में एकसाथ खेलते नजर आए थे। यह मुकाबला भारत और नामीबिया के बीच खेला गया था। इसके बाद किसी सीरीज में बुमराह को आराम दिया गया था तो किसी सीरीज में विराट कोहली को। तीनों इस साल किसी टी-20 मैच में साथ नहीं खेले।

दोनों टीमें

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह।

इंग्लैंड- जेसन रॉय, जोस बटलर (कप्तान), डेविड मलान, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, मैथ्यू पार्किंसन, डेविड विली और रिचर्ड ग्लीसन।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख