ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को घोषणा की कि वह जल्द ही 100 रुपए के नए नोट जारी करेगा। आरबीआई ने कहा कि 100 पुराने 100 रुपए के नोट भी लीगल टेंडर बनें रहेंगे। यानि 100 रुपए के पुराने नोट भी मान्य होंगे। गत 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपए के नोट बंद किए जाने के बाद आरबीआई ने 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी किए हैं। नोटबंदी के बाद छोटे नोटों की कमी को देखते हुए शीर्ष बैंक ने यह कदम उठाया है। 100 रुपए का ये नोट 2005 की महात्मा गांधी सीरीज में ही छापे जाएंगे। इन पर मौजूदा गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे। इन नए नोटों के बाकी डिजाइन और सिक्यॉरिटी फीचर्स 100 के नोट की तरह ही होंगे। इसके अलावा इन नोटों में बढ़ते क्रम में अंक दर्ज होंगे। इससे पहले आरबीआई ने घोषणा की थी कि वो 20 और 50 रुपये के नए नोट जारी करने जा रहा है। ये नोट महात्मा गांधी सीरीज 2005 के होंगे, जिस पर आरबीआइ के नए गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे। इन नोटों पर '2016' प्रिंट होगा। 20 रुपये के नए नोट के दोनों नंबर पैनल पर इनसेट लेटर ‘L’ लिखा होगा। वहीं 50 रुपये के नए नोट पर दोनों नंबर पैनल पर आने वाले इनसेट लेटर को हटाया जाएगा।

नई दिल्ली: सरकार ने कैशलेस दिशा में एक और कदम बढ़ाया है। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को अपने एक बयान में सभी मंत्रालयों को 5000 रुपए से ज्यादा का भुगतान डिजिटल मोड में करने का निर्देश दिया। वित्त मंत्रालय के इस निर्देश के बाद अलग-अलग सरकारी विभागों को 5000 रुपए से अधिक की खरीदारी का भुगतान ई-पेमेंट से करना होगा। वित्‍त मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा है, 'सभी मंत्रालय व सरकार के सभी विभाग तत्‍काल प्रभाव से यह सुनिश्चित करें कि सप्‍लायर्स, कॉन्ट्रैक्‍टर्स, ग्रांटी/कर्ज संस्‍थाएं इत्‍यादि को 5,000 रुपए से ज्‍यादा के भुगतान के लिए भुगतान सलाह का प्रयोग हो।' सरकार का मनना है कि कैश में लेन-देन जितना कम होगा उससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कैशलेस सोसायटी के संकल्प को व्यक्त कर चुके हैं।

मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) शीघ्र ही 20 रुपए और 50 रुपए के नए नोट जारी करेगा। ये नए नोट महात्मा गांधी सीरीज-2005 के होंगे जिन पर आरबीआई गर्वनर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे। नए नोटों पर छपाई का वर्ष '2016' उल्लेख होगा। पुराने 20 और 50 रुपए के नोट पहले की तरह मान्य होंगे। शीर्ष बैंक ने रविवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। गौरतलब है कि गत 8 नवंबर से सरकार ने 500 रुपए और 1000 रुपए के नोटों को बंद कर दिया है। इनकी जगह 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी किए गए हैं। आरबीआई ने कहा है कि 50 रुपए के नए नोट में दोनों नंबर पैनल में इनसेट लेटर नहीं रहेगा। इसके अलावा 20 रुपए के नोट में नंबर पैनल में L लेटर का नया फीचर होगा। इन नोटों में बाकी सिक्युरिटी फीचर्स पुराने नोटों की तरह ही होंगे। नोटबंदी के बाद देशभर में आ रही नकदी की समस्या दूर करने के लिए आरबीआई ने 50 और 20 रुपए के नए नोट जारी करने का फैसला लिया है।

 

नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कालेधन वालों को एक तरह से आगाह करते हुए शनिवार को कहा कि कोई अपने कालेधन को केवल बैंक खातों में जमा कराके ही उसे सफेद नहीं बना सकता क्योंकि ऐसे अघोषित धन पर कर चुकाना होगा। बैंकों में बड़ी मात्रा में नकदी जमा होने संबंधी सवाल पर जेटली ने यहां कहा कि (अघोषित धन को) जमा करवाने भर से ही आप कर चुकाने की जिम्मेदारी से नहीं बच सकते। उन्होंने कहा कि इस तरह की जमाओं पर आयकर विभाग की नजर है। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार 27 नवंबर तक बैंकों में 8.45 लाख करोड़ रुपये के पुराने यानी अप्रचलित नोट (500 व 1000 रुपये) जमा हुए हैं। उल्लेखनीय है कि लोकसभा ने आयकर कानून में संशोधन कर दिया है जिसके तहत इस तरह की अघोषित आय पर अधिक कर व जुर्माना लगाया जा सकेगा। यह विधेयक राज्यसभा में लंबित है। संशोधित आयकर कानून के मुताबिक 30 दिसंबर तक स्वैच्छिक रूप से यदि अघोषित राशि की जानकारी सरकार को दी जाती है तो ऐसे धन पर सरकार कर और जुर्माने सहित कुल 50 प्रतिशत कर वसूलेगी। इसके बाद भी यदि कोई अघोषित राशि का पता चलता है तो उस पर कर और जुमार्ने सहित कुल 85 प्रतिशत कर वसूला जाएगा। नोटबंदी के तीन सप्ताह से भी अधिक समय बीत जाने के बाद बैंकों और एटीएम के बाहर लंबी लाइनों के बारे में पूछे गये सवाल पर वित्त मंत्री ने कहा कि रिजर्व बैंक ने 500 रुपये के नोट की आपूर्ति बढ़ाई है

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख