ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली: 8 नवंबर को नोटबंदी के बाद उपजी कई समस्याओं में से एक के समाधान के लिए राजमार्गों पर टोल नाकों पर वसूली पर जो रोक लगाई गई थी,वह आज (शनिवार) से हट गई है। आज से फिर टोल प्लाजा पर टोल लिया जाएगा। सड़क परिवहन राज्यमंत्री मनसुख एल मांडविया ने कहा कि 15 दिसंबर तक जहां टोल टैक्स 200 रुपये से ज़्यादा है वहां अब भी 500 के पुराने नोट लिए जाएंगे। सरकार का कहना है कि टैक्स के पैसे लेने के लिए हर तरीके से डिजिटल व्यवस्था भी की गई है। 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के ऐलान के बाद राष्ट्रीय राजमार्गों को पहले 11, फिर 24 नवंबर और बाद में दो दिसंबर तक फ्री किया गया था। इधर 500 रुपये के नोटों पर पेट्रोल पंप और हवाई टिकट पर मिलने वाली छूट ख़त्म हो गई है। गौरतलब है कि नोटबंदी की घोषणा के बाद से केंद्र सरकार ने तमाम जगहों पर पुराने 500 और 1000 के नोट को चलाने की छूट दी थी। इस छूट को पहले 1000 रुपये के लिए बंद किया गया और अब आज से पेट्रोल पंप, नेशनल हाईवे पर बने टोल प्लाजा और हवाई अड्डों पर भी 500 रुपये के नोट नहीं चलेंगे। पहले इन जगहों पर यह समय सीमा 15 दिसंबर तक थी। अब सिर्फ इन जगहों पर ही कर सकते हैं 500 रुपये का इस्तेमाल, सरकारी अस्पतालों और दवा की दुकानों पर, पर डॉक्टर का लिखा हुआ पर्चा दिखाना अनिवार्य। रसोई गैस के सिलेंडर लेने के दौरान। रेलवे टिकट काउंटरों पर टिकट लेने के दौरान।

केंद्र और राज्य सरकार के अधिकृत दूध सेंटरों पर। राज्य बसों में सफर के दौरान टिकट लेने के दौरान। श्मशान घाटों पर। मेट्रो रेल सर्विसेज की टिकट खरीद और मेट्रो कार्ड रिचार्ज कराने के दौरान। यूटिलिटी चार्जेज जैसे पानी, बिजली का बिल। हालांकि इन्हें किसी भी तरह से अडवांस में भरने के लिए नोट मान्य नहीं हैं। 500 रुपये का प्री-पेड टॉप-अप रीचार्ज करवाया जा सकता है। केंद्र सरकार, राज्य सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में 2,000 रुपये प्रति छात्र तक स्कूल फीस दी जा सकती है। साथ ही केंद्र, राज्य के कॉलेजों की फीस भी दी जा सकेगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख