मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को घोषणा की कि वह जल्द ही 100 रुपए के नए नोट जारी करेगा। आरबीआई ने कहा कि 100 पुराने 100 रुपए के नोट भी लीगल टेंडर बनें रहेंगे। यानि 100 रुपए के पुराने नोट भी मान्य होंगे। गत 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपए के नोट बंद किए जाने के बाद आरबीआई ने 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी किए हैं। नोटबंदी के बाद छोटे नोटों की कमी को देखते हुए शीर्ष बैंक ने यह कदम उठाया है। 100 रुपए का ये नोट 2005 की महात्मा गांधी सीरीज में ही छापे जाएंगे। इन पर मौजूदा गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे। इन नए नोटों के बाकी डिजाइन और सिक्यॉरिटी फीचर्स 100 के नोट की तरह ही होंगे। इसके अलावा इन नोटों में बढ़ते क्रम में अंक दर्ज होंगे। इससे पहले आरबीआई ने घोषणा की थी कि वो 20 और 50 रुपये के नए नोट जारी करने जा रहा है। ये नोट महात्मा गांधी सीरीज 2005 के होंगे, जिस पर आरबीआइ के नए गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे। इन नोटों पर '2016' प्रिंट होगा। 20 रुपये के नए नोट के दोनों नंबर पैनल पर इनसेट लेटर ‘L’ लिखा होगा। वहीं 50 रुपये के नए नोट पर दोनों नंबर पैनल पर आने वाले इनसेट लेटर को हटाया जाएगा।
इस बीच अफवाह थी कि 20 और 50 के पुराने नोट बंद हो जाएंगे, आरबीआइ ने ये साफ कर दिया है कि पुराने नोट चलते रहेंगे।