नई दिल्ली: सेंसेक्स के 400 अंक टूटने व निफ्टी के 46 शेयर लाल निशान में चले जाने के बाद भी भारतीय शेयर बाजार में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है। बाजार में बुधवार को गिरावट का सातवां दिन है। बीते सात दिनों में सेंसेक्स 3.83 फीसद टूट गया, वहीं निफ्टी में भी 3.96 फीसद की गिरावट आई।
एक्सपर्ट के मुताबिक बाजार में जारी इस गिरावट की मुख्य वजह विदेशी निवेशकों की ओर से जारी बिकवाली और रूपए की कमजोरी है। आज के सत्र में रुपया 6 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा फिस्कल डेफेसिट बढ़ने का खतरा, जियो पॉलिटिकल टेंशन और वायदा बाजार की एक्सपायरी भी बाजार में उठल पुथल की बड़ी वजह हैं।
आज यानी बुधवार के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 439 अंक की गिरावट के साथ 31159 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 135 अंक टूटकर 9735 के स्तर पर है।
बाजार में आई भारी बिकवाली में आज सेंसेक्स ने बंद होने से पहले अंतिम मिनटों में 31100 का निचला स्तर छुआ. वहीं निफ्टी का निचला स्तर 9714 का रहा।
बाजार की गिरावट में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी भारी गिरावट देखने को मिली। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर दोनों ही इंडेक्स 2 फीसद से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए। सेक्टोरियल इंडेक्स में सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं।
सबसे ज्यादा बिकवाली बैंकिंग शेयर्स में देखने को मिली है। ऑटो (1.58 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (1.47 फीसद), एफएमसीजी (1.06 फीसद), आईटी (0.06 फीसद), मेटल (1.44 फीसद), फार्मा (2.82 फीसद) और रियल्टी (2.67 फीसद) की गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 5 हरे निशान में और 46 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
सबसे ज्यादा तेजी इंफ्राटेल, टीसीएस, टेक महिंद्रा, अंबूजा सीमेंट और गेल के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट अदानीपोर्ट्स, एसबीआईएन, बैंक ऑफ बड़ौदा, ऑरो फार्मा और रिलायंस के शेयर्स में हुई है। बुधवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 10 पैसे की मजबूती के साथ खुले थे, लेकिन कुछ मिनटों के बाद ही गिरावट देखने को मिली।
करीब 3.30 बजे भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 27 पैसे की कमजोरी के साथ 65.7 के स्तर पर कारोबार रहा है। कारोबार के दौरान रुपये ने 6 महीने का निचला स्तर छुआ है। अगस्त महीने में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में 15995.63 करोड़ रुपए की बिकवाली की थी। वहीं 26 सितंबर तक कुल 16238 करोड़ रुपए की बिकवाली और कर चुके हैं।
इसके सामने घरेलू निवेशकों ने इस महीने अब तक कुल 11906 करोड़ रुपए की खरीदारी की है। सेंसेक्स के टूटने की वजह विदेशी निवेशकों की ओर से जारी बिकवाली और रूपए की कमजोरी ही है। बाजार में आई भारी बिकवाली में आज सेंसेक्स ने बंद होने से पहले अंतिम मिनटों में 31100 का निचला स्तर छुआ।