मुंबई: देश की लोकप्रिय कंपनी पार्ले के फूड प्रोडक्ट में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। पार्ले के एक बिस्किट पैकेट में कीड़े लगे बिस्किट निकलें। जिसके बाद उपभोक्ता ने मुआवजे की मांग की है।
मुबंई के ठाणे के एक उपभोक्ता को एक पैकेटे में खराबी के बाद उपभोक्ता निवारण मंच में अपील की थी। इस मामले पर सुनवाई करते हुए ठाणे के अतिरिक्त उपभोक्ता निवारण मंच द्वारा उपभोक्ता मोहम्मद जुबेर को 35 हजार रूपए का मुआवजा देने का आदेश बिस्किट कंपनी को दिया गया है।
गौरतलब है कि उपभोक्ता जुबेर शेख ने शिकायत की थी कि उसने नवी मुंबई के सीबीडी, बेलापुर क्षेत्र में 25 रूपए का पार्ले बिस्किट का पैकेट खरीदा था, जब उसने वह पैकेट खोला तो उसमें से कीड़े निकले।
वहीं इस मामले में पार्ले के केटेगरी हेड फॉर बिस्किट मंयक शाह का कहना है कि उन्हें इस मामले में कोई जानकारी नहीं मिली है।
गौरतलब है कि पार्ले देश की जानमानी कंपनी है, और उस तरह की शिकायत सामने आने से गुडविल प्रभावित हो सकती है। बिस्किट क्षेत्र में पार्ले एक महत्वपूर्ण ब्रांड है।