ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल के दामों में पिछले 4 हफ्तों में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिली है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी होने से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं। रविवार को दिल्ली में दाम 33 पैसे बढ़कर 76.26 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। वहीं डीजल की कीमत 26 पैसे बढ़कर 67.57 रुपए प्रति लीटर हो गई। पेट्रोल की कीमतों ने दिल्ली में महंगाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि दिल्ली में इतना महंगा पेट्रोल बिक रहा है। इससे पहले 14 सितंबर 2013 को यहां पेट्रोल की कीमत 76.06 रुपये थी जो अब तक में सबसे अधिक थी। रविवार सुबह 6 बजे तेल कंपनियों की ओर से रेट लिस्ट जारी की गई। स्थानीय सेल्स टैक्स और वैट के मुताबिक हर राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमत अलग-अलग होती है। इसलिए बाकी के राज्यों की तुलना में दिल्ली में सबसे कम दाम पर पेट्रोल मिल रहा है।

मुंबई में सबसे महंगा

वहीं पूरे देश की बात करें तो मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे ज्यादा हैं। यहां टैक्स मिलाकर 84.07 रुपए में पेट्रोल मिल रहा है। मुंबई के अलावा कई शहरों में पेट्रोल 80 रुपए से ज्यादा में बिक रहा है।

नई दिल्ली: अब कोचिंग सेंटर को 18 फीसदी जीएसटी देना होगा। अथॉरिटी फॉर एडवांस रूलिंग (एएआर) ने यह साफ किया है। एएआर की महाराष्ट्र खंडपीठ के सामने एक आवेदन दायर किया गया था। इसमें पूछा गया था कि प्रवेश परीक्षा के लिए कोचिंग प्रदान करने से संबंधित सेवाएं गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स (जीएसटी) के दायरे में आएंगी या नहीं? इस पर तस्वीर साफ करते हुए एएआर ने कहा कि ये जीएसटी के दायरे में आएंगी और इन पर 18 फीसदी जीएसटी चार्ज किया जायेगा।

एएआर के सामने यह याचिका महाराष्ट्र की सिंपल शुक्ला ट्यूटोरियल ने दायर की थी। यह संस्थान कक्षा 11वीं और 12वीं को शिक्षा देने का काम करती है। इसके अलावा छात्रों को एमबीबीएस , इंजीनियरिंग और विज्ञान से संबंधित परीक्षाओं लिए तैयार करने में भी मदद की जाती है। इस पर एएआर ने कहा था कि यह जीएसटी के तहत नहीं आती है, क्योंकि यह एजूकेशनल इंस्टीट्यूट की परिभाषा में शामिल नहीं होता है।

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई है, करीब 20 दिन बाद सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पहली बार बढ़ोतरी की गई थी, लेकिन उसके बाद मंगलवार, बुधवार और फिर आज गुरूवार को भी दाम बढ़ा दिए गए हैं। इस बढ़ोतरी के बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 75 रुपए प्रति लीटर के पार हो गया है और डीजल का दाम नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है।

गुरूवार को दिल्ली में पेट्रोल का दाम 22 पैसे बढ़कर 75.32 रुपए, कोलकाता में 22 पैसे बढ़कर 78.01 रुपए, मुंबई में 22 पैसे बढ़कर 83.16 रुपए और चेन्नई में 23 पैसे बढ़कर 78.16 रुपए प्रति लीटर हो गया है। डीजल की बात करें तो गुरूवार को दिल्ली में इसका दाम 22 पैसे बढ़कर 66.79 रुपए, कोलकाता में 69.33 रुपए, मुंबई में 71.12 रुपए और चेन्नई में 70.49 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

उल्लेखनीय है कि भारत में कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर तेल कंपनियों ने लगातार 20 दिन तक पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ाए थे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आई तेजी से अब उन पर दाम बढ़ाने को लेकर दबाव बढ़ गया है। ब्रेंट क्रुड 79 सेंट की बढ़त लेकर 79.02 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी लाइट क्रुड 40 सेंट उठकर 71.36 डॉलर प्रति बैरल बोला गया जो नवंबर 2014 के बाद का उच्चतम स्तर है।

नई दिल्ली. अनिल अंबानी की स्वामित्व वाली रिलायंस कम्युनिकेशन (आरकॉम) के खिलाफ बैंकरप्सी के मामला फिर से कार्रवाई शुरू होगी। इनसॉल्वेंसी व बैंकरप्सी ट्राइब्यूनल ने इस कार्रवाई के लिए आदेश जारी कर दिया है। इससे इस टेलिकॉम कंपनी की अपने वायरलेस एसेट्स बड़े भाई मुकेश अंबानी के रिलायंस जियो इंफोकॉम को 18,000 करोड़ रुपये में बेचने की डील में अड़चन आ सकती है।

जानकारी के अनुसार आरकॉम पर भारी कर्ज है और उसने इसे कम करने के लिए उक्त डील की थी। नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (एनसीएलटी) की मुंबई बेंच ने आठ महीने की कानूनी लड़ाई के बाद मंगलवार को आरकॉम और उसकी सब्सडियरीज के खिलाफ स्वीडन की टेलिकॉम गियर कंपनी एरिक्सन की तीन याचिकाओं को स्वीकार कर लिया। इससे एयरसेल के बाद आरकॉम बैंकरप्सी प्रॉसीडिंग में जाने वाली दूसरी टेलिकॉम कंपनी बन गई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख