ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

मुंबई: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारियों तथा अधिकारियों ने 30 मई से दो दिन की हड़ताल की घोषणा की है। हड़ताल का आह्वान भारतीय बैंक संघ (आईबीए) की वेतन में केवल दो प्रतिशत की वृद्धि के विरोध में किया गया है। वेतन वृद्धि को लेकर पांच मई 2018 को हुई बैठक में आईबीए ने दो प्रतिशत वृद्धि की पेशकश की। बैठक में यह भी कहा गया कि अधिकारियों की मांग पर बातचीत केवल स्केल तीन तक के अधिकारियों तक सीमित होगी।

यूनाइटेड फोरम और बैंक यूनियन्स के संयोजक देवीदास तुलजापुरकर ने यहां संवाददाताओं से कहा, यह एनपीए के एवज में किये गये प्रावधान के कारण है जिससे बैंकों को नुकसान हुआ और इसके लिये कोई बैंक कर्मचारी जिम्मेदार नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले दो-तीन साल में बैंक कर्मचारियों ने जन-धन, नोटबंदी, मुद्रा तथा अटल पेंशन योजना समेत सरकार की प्रमुख योजनाओं को लागू करने के लिये दिन-रात काम किये। तुलजापुरकर ने कहा, इन सबसे उन पर काम का काफी बोझ बढ़ा। बैंक कर्मचारियों के पिछली वेतन समीक्षा में 15 प्रतिशत की वृद्धि की गयी थी।

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें लगातार 11वें दिन बढ़ गई हैं। आज पेट्रोल की क़ीमत 30 पैसे और डीज़ल 19 पैसे महंगा हुआ है। सबसे महंगा पेट्रोल महाराष्ट्र से परभणी में बिक रहा है। यहां पेट्रोल 87 रुपये 27 पैसे यानी करीब 87 रुपये लीटर पहुंच गया है। डीज़ल भी यहां 73.92 पैसे लीटर बिक रहा है।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि पेट्रोलियम उत्पादों पर लगी एक्साइज ड्यूटी से होने वाली कमाई का इस्तेमाल विकास के काम जैसे रोड, हाइवे और नए एम्स बनाने के लिए होता है जो देश के विकास के लिए ज़रूरी है। उन्होंने ये भी कहा कि सरकार पेट्रोल डीज़ल की क़ीमतों में उछाल के दीर्घकालिक समाधान पर काम कर रही है।

पेट्रोल की क्या है आज कीमत

दिल्ली- 77.47, कोलकाता-80.12, मुंबई-85.29, चेन्नई- 80.42, फरीदाबाद- 78.24, गुड़गांव-77.99, नोएडा-78.12, गाजियाबाद- 78.00, लखनऊ- 78.06, बंगलोर-78.73, भोपाल- 83.08, पटना- 82.94 (कीमतें प्रतिलीटर)

नई दिल्ली: घर खरीदारों के लिए बुधवार को केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। कैबिनेट ने इनसॉल्वेंसी एंड बैंक्रप्सी कोड में बदलाव को मंजूरी दे दी है। इसके तहत रियल एस्टेट कंपनी के दिवालिया होने पर उसकी संपत्ति में घर खरीदारों को भी हिस्सा मिलेगा। अब तक केवल बैंकों को ही बिल्डर की संपत्ति में हिस्सा मिलता था। यह फैसला दिल्ली-एनसीआर समेत तमाम शहरों में उन हजारों घर खरीदारों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है जिनके पैसे आधे-अधूरे बने प्रोजेक्ट्स में फंसे पड़े हैं।

घर खरीदारों की शिकायतों को देखते हुए केंद्र सरकार ने बैंक्रप्सी कोड में बदलाव के लिए 14 सदस्यीय इन्सॉल्वेंसी लॉ कमेटी का गठन किया था। कमिटी ने सिफारिश की थी कि दिवालिया बिल्डर की संपत्ति बेचने पर उन घर खरीदारों को भी हिस्सा दिया जाए, जिन्हें पजेशन नहीं मिला है। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में साफ कहा है कि बिल्डर के दिवालिया होने पर घर खरीदारों को अकेला नहीं छोड़ा जाना चाहिए। अगर ये बदलाव न हुआ तो खरीदारों को न तो पैसे मिलेंगे और न ही घर मिलेगा।

नई दिल्ली: पिछला वित्त वर्ष सरकारी बैंकों के लिए ठीक नहीं रहा है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) को वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में 7700 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। बढ़ते एनपीए की वजह से जनवरी-मार्च तिमाही में एसबीआई को कुल 7,718.17 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ जबकि 2016-17 की समान तिमाही में बैंक को कुल 2814.82 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। तिमाही आधार पर देखा जाए तो बैंक के घाटे में भारी भरकम बढ़ोतरी हुई है।

तीसरी तिमाही में बैंक को 2416.37 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था जो चौथी तिमाही में बढ़कर 7,718.17 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान बैंक की कुल आय में बढ़ोतरी हुई और यह पिछले साल की समान अवधि में 57,720.07 करोड़ रुपये से बढ़कर 68,436.06 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बैंक ने बताया है कि इस दौरान बैंक के ग्रॉस एनपीए में 10.91 फीसदी की बढ़ोतरी हुई जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 6.90 फीसदी थी। बीएसई में बैंक का शेयर करीब चार फीसदी की उछाल के साथ 255 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख