ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: देश में बुधवार को पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि जारी रही और राष्ट्रीय राजधानी में यह कीमत 75 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर गई। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 75.10 रुपये प्रति लीटर हो गई है। यह सितंबर 2013 में 76.06 रुपये प्रति लीटर के बाद अधिकतम स्तर पर है। इंडियन ऑयल कॉर्परेशन की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों में दर्शाया गया है कि कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में भी पेट्रोल की कीमतें कई सालों के सबसे अधिकतम स्तर क्रमश: 77.79 रुपये, 82.94 रुपये और 77.93 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई हैं।

पेट्रोल के दामों में पिछली वृद्धि के मुताबिक, कोलकाता (अगस्त 2014) में 78.03 रुपये, मुंबई (सितंबर 2013) में 83.62 रुपये और चेन्नई (सितंबर 2013) में 79.55 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई थीं. इसी तरह बुधवार को डीजल के दाम रिकॉडज़् स्तर पर पहुंच गए। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में डीजल क्रमश: 66.57, 69.11, 70.88 और 70.25 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

नई दिल्ली: रक्षा बलों के लिए नेटवर्क स्पेक्ट्रम पर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार 11,330 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इस बात की जानकारी केंद्रीय सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दी है। डिफेंस सेक्टर को नेटवर्क स्पेक्ट्रम के लिए 11,330 करोड़ मंजूर कर दिया है। पत्रकारों के साथ बात करते हुए प्रसाद ने कहा कि आज के केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा सेक्टर 62 तक मेट्रो को विस्तारित करने का भी फैसला किया है।

प्रसाद ने कहा कि आर्थिक मामलों पर संपन्न कैबिनेट कमेटी ने हरियाणा के नंगल चौधरी में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर विकसित करने की योजना को भी मंजूरी दे दी है। साथ ही हरियाणा के नंगल चौधरी के निकट फ्रेट गांव को एकीकृत मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स हब के रूप में विकसित करने की योजना को भी अंतिम रूप दे दिया गया है।

नई दिल्ली: बैंकों के बढ़ते एनपीए के मद्देनजर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया बेहद सख्त नजर आ रहा है। देना बैंक के बाद अब RBI ने इलाहाबाद बैंक पर जोखिम वाले क्षेत्रों को ऋण देने और ऊंची लागत की जमा जुटाने पर पाबंदी लगा दिया है। रिजर्व बैंक ने यह कदम त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई करते हुए उठाया है। इलाहाबाद बैंक की ओर से शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक रिजर्व बैंक ने बैंक के पूंजी पर्याप्तता अनुपात और कर्ज अनुपात की स्थिति को देखते हुए यह अतिरिक्त कदम उठाया है।

आपको बात दें कि रिजर्व बैंक ने इलाहाबाद बैंक को इससे पहले उच्च जोखिम वाले कर्ज में कमी लाने और ऐसी परिसंपत्तियों को कर्ज देने से बचने की सलाह दे चुका है। इसी बीच सरकार ने आज कहा कि उसने बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक ऊषा अनंतसुब्रहमण्यम को पद से हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है. उन पर यह कार्रवाई सीबीआई द्वारा उनके खिलाफ पहला आरोपपत्र दायर करने के बाद शुरु की गई है।

उल्लेखनीय है कि यह आरोपपत्र पीएनबी में हुए 13,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में दायर किया गया है। उनके खिलाफ इस कार्रवाई को इलाहाबाद बैंक का निदेशक मंडल अंजाम देगा।

नई दिल्ली: खाने-पीने की चीजों और पेट्रोल-डीजल, गैस की कीमतों में बढ़ोतरी से देश की थोक महंगाई दर अप्रैल में बढ़कर 3.18 फीसदी रही, जो कि इसके पिछले महीने 2.47 फीसदी पर थीं। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की तरफ से सोमवार को जारी आंकड़े के मुताबिक, पिछले महीने मुद्रास्फीति की दर हालांकि साल-दर-साल आधार पर कम रही. साल 2017 के अप्रैल में यह 3.85 फीसदी पर थी।

मंत्रालय द्वारा साल 2018 के अप्रैल के लिए जारी समीक्षा में कहा गया है, 'मासिक थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित सालाना मुद्रास्फीति की दर अप्रैल में 3.18 फीसदी (अनंतिम) रही, जबकि मार्च में यह 2.47 फीसदी (अनंतिम) और पिछले साल के अप्रैल में 3.85 फीसदी थी। बयान में कहा गया है, 'इस साल अबतक बिल्ड अप मुद्रास्फीति दर 0.69 फीसदी रही है।

क्रमिक आधार पर, समीक्षाधीन माह में प्राथमिक वस्तुओं पर खर्च में 1.41 फीसदी की वृद्धि हुई है, जो मार्च में 0.24 फीसदी थी. प्राथमिक वस्तुओं का डब्ल्यूपीआई में भार 22.62 फीसदी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख