ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: भारत की नंबर वन ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट और वॉलमार्ट के बीच सौदे में सॉफ्टबैंक ने पेंच फंसा दिया है। फ्लिपकार्ट में करीब 20-22 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाले सॉफ्ट बैंक का कहना है कि शेयर बेचने पर उसने अभी फैसला नहीं किया है। फ्लिपकार्ट ने बुधवार को ही कंपनी में 77 फीसदी हिस्सेदारी अमेरिका की दिग्गज रिटेल कंपनी वॉलमार्ट को 16 अरब डॉलर में बेचने का ऐलान किया है।

सूत्र ने शुक्रवार को कहा कि सॉफ्टबैंक के प्रमुख मसायोशी सोन अगले सात से दस दिन में इस बात पर निर्णय कर सकते हैं कि फ्लिपकार्ट से बाहर आया जाए या कंपनी में अपने निवेश को फिलहाल बरकरार रखा जाए। हालांकि सोन ने खुद सबसे पहले सौदा होने की घोषणा की थी। वॉलमार्ट ने कहा था कि उसके अलावा फ्लिपकार्ट में बिन्नी बंसल, टेनसेंट होल्डग्सिं लिमिटेड, टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट एलएलसी और माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प के पास बची हुई 23% हिस्सेदारी रहेगी , क्योंकि सॉफ्टबैंक अपनी 20-22% की हिस्सेदारी बेचने को तैयार हो गया है।

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र बैंकों के कर्मचारियों ने वेतन बिल लागत में बढ़ोतरी को लेकर 30 मई से दो दिन की देशव्यापी हड़ताल की चेतावनी दी है। ये कर्मचारी इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) द्वारा दो प्रतिशत की मामूली बढ़ोत्तरी का विरोध कर रहे हैं। यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने एक बयान में कहा है कि पांच मई को हुई बातचीत में वेतन बिल लागत में दो प्रतिशत वृद्धि सहित दो पेशकश की, जो कर्मचारियों के लिए अस्वीकार्य हैं।

ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन (एआईबीईए) के महासचिव सी एच वेंकटचलम ने कहा कि इसके अलावा यह भी बताया गया है कि अधिकारियों की मांगों को लेकर वार्ता केवल स्केल थ्री तक ही सीमित रहेगी। पिछले वेतन संशोधन में आईबीए ने 15 प्रतिशत वृद्धि दी थी। यूएफबीयू नौ बैंक यूनियनों का शीर्ष संगठन है।

नई दिल्ली: अमेरिकी कंपनी वालमार्ट ने भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट को ख़रीद लिया है। दुनिया में ई कॉमर्स का ये सबसे बड़ा सौदा है, वालमार्ट के सीईओ ने करीब 1600 करोड़ डॉलर यानी एक लाख करोड़ से ज़्यादा देकर फ्लिपकार्ट की 77 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है।

इस सौदे का एलान जापानी टेक्नोलॉजी कंपनी सॉफ़्ट बैंक के सीईओ मासायोशी सोन ने टोक्यो में किया। मासायोशी सोन के मुताबिक सॉफ्टबैंक ने फ्लिपकार्ट का अपना हिस्सा वालमार्ट को बेच दिया है। हालांकि माना जा रहा है कि फ्लिपकार्ट प्रमुख कल्याण कृष्णमूर्ति और उसके संस्थापक बिन्नी बंसल फिलहाल बने रहेंगे। हालांकि सह-संस्थापक सचिन बंसल के जाने की चर्चा चल रही है।

भारतीय ऑनलाइन बाज़ार में ये सौदा काफ़ी बड़े नतीजे पैदा कर सकता है। फिलहाल भारत के 40 फीसदी ऑनलाइन बाज़ार पर फ्लिपकार्ट का नियंत्रण है। हाल के वर्षों में इसे एमेजॉन से कड़ी चुनौती मिली है, लेकिन वॉलमार्ट के आने के बाद एमेजॉन की चुनौती बढ़ गई है। ख़तरा खुदरा कारोबारियों को भी है, क्योंकि फ्लिपकार्ट के ज़रिए वॉलमार्ट अगर अपना सामान बेचता है तो खुदरा व्यापारियों को नुकसान झेलना होगा।

मुंबई: प्रमुख निजी बैंक आईसीआईसीआई बैंक के मुनाफे में वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में 49.63 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है। बैंक के मुताबिक, समीक्षाधीन तिमाही में उसका मुनाफा 1,020 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में यह 2,025 करोड़ रुपये रहा।

हालांकि इस दौरान आईसीआईसीआई बैंक की ब्याज आय में मामूली तेजी दर्ज की गई और 31 मार्च, 2018 को खत्म तिमाही में यह 6,022 करोड़ रुपये रही, जबकि 31 मार्च, 2017 को खत्म हुई तिमाही में यह 5,962 करोड़ रुपये थी। समेकित आधार पर, वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 45.17 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 2,083 करोड़ रुपये थी।

कंपनी द्वारा बम्बई स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल रपट के मुताबिक, 15,737 करोड़ रुपये की सकल फंसे हुए कर्जे (एनपीए या गैर-निष्पादित संपत्तियां) के अतिरिक्त, इसमें 9,968 करोड़ रुपये का कर्ज भी शामिल है, जो आरबीआई योजनाओं के तहत थे और 2017 के 31 दिसंबर को मानक के रूप में वर्गीकृत किए गए थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख