ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: देश में बुधवार को पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि जारी रही और राष्ट्रीय राजधानी में यह कीमत 75 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर गई। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 75.10 रुपये प्रति लीटर हो गई है। यह सितंबर 2013 में 76.06 रुपये प्रति लीटर के बाद अधिकतम स्तर पर है। इंडियन ऑयल कॉर्परेशन की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों में दर्शाया गया है कि कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में भी पेट्रोल की कीमतें कई सालों के सबसे अधिकतम स्तर क्रमश: 77.79 रुपये, 82.94 रुपये और 77.93 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई हैं।

पेट्रोल के दामों में पिछली वृद्धि के मुताबिक, कोलकाता (अगस्त 2014) में 78.03 रुपये, मुंबई (सितंबर 2013) में 83.62 रुपये और चेन्नई (सितंबर 2013) में 79.55 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई थीं. इसी तरह बुधवार को डीजल के दाम रिकॉडज़् स्तर पर पहुंच गए। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में डीजल क्रमश: 66.57, 69.11, 70.88 और 70.25 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

आईओसी द्वारा परिवहन ईंधन के लिए परिवर्तनीय मूल्य निर्धारण प्रणाली पर लगी 19 दिनों की रोक को सोमवार को हटाने के बाद लगातार तीसरे दिन ईंधन के दाम बढ़े हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख