नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई है, करीब 20 दिन बाद सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पहली बार बढ़ोतरी की गई थी, लेकिन उसके बाद मंगलवार, बुधवार और फिर आज गुरूवार को भी दाम बढ़ा दिए गए हैं। इस बढ़ोतरी के बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 75 रुपए प्रति लीटर के पार हो गया है और डीजल का दाम नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है।
गुरूवार को दिल्ली में पेट्रोल का दाम 22 पैसे बढ़कर 75.32 रुपए, कोलकाता में 22 पैसे बढ़कर 78.01 रुपए, मुंबई में 22 पैसे बढ़कर 83.16 रुपए और चेन्नई में 23 पैसे बढ़कर 78.16 रुपए प्रति लीटर हो गया है। डीजल की बात करें तो गुरूवार को दिल्ली में इसका दाम 22 पैसे बढ़कर 66.79 रुपए, कोलकाता में 69.33 रुपए, मुंबई में 71.12 रुपए और चेन्नई में 70.49 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
उल्लेखनीय है कि भारत में कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर तेल कंपनियों ने लगातार 20 दिन तक पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ाए थे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आई तेजी से अब उन पर दाम बढ़ाने को लेकर दबाव बढ़ गया है। ब्रेंट क्रुड 79 सेंट की बढ़त लेकर 79.02 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी लाइट क्रुड 40 सेंट उठकर 71.36 डॉलर प्रति बैरल बोला गया जो नवंबर 2014 के बाद का उच्चतम स्तर है।
मांग में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने लेकिन ओपेक देशों द्वारा उत्पादन नियंत्रित करने से पिछले एक वर्ष में तेल की कीमतों में वैश्विक स्तर पर करीब 70 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। अब अमेरिका ने ईरान पर उसके परमाणु कार्यक्रमों को लेकर प्रतिबंध लागने की घोषणा की है जिससे इस वर्ष के अंत में तेल की आपूर्ति में कमी आने की आशंका जताई जा रही है। इसके बाद से तेल की कीमतों में तेजी का रूख बना हुआ है।