ताज़ा खबरें
विपक्षी दलो ने भारतीयों के निर्वासन के अमेरिकी तरीके पर उठाए सवाल
पीएम मोदी बोले- कांग्रेस सरकार की नाकामी पर हिंदुओं ने गाली सुनी
भारतीयों के साथ अमेरिकी व्यवहार पर संसद में हंगामा, लोकसभा स्थगित
अमेरिका ने भारतीयों को किया डिपोर्ट - हथकड़ी लगा संसद पहुंचा विपक्ष
जनगणना में विलंब से सामाजिक 'नीतियों-कार्यक्रमों' को नुकसान: कांग्रेस

फतेहपुर: जहानाबाद कस्बे के पास रविवार शाम करीब 6.30 बजे कोल्ड स्टोरेज से अमोनिया गैस के रिसाव से अफरातफरी मच गई। तेज रिसाव के साथ कुछ देर में कोल्ड स्टोरेज का ऊपर का हिस्सा ढह गया। घटना के समय 50 से ज्यादा मजदूर कोल्ड स्टोरेज में मौजूद थे। भगदड़ में पता नहीं चल पाया कि कौन निकल पाया और कौन फंसा है। देर रात करीब 6 घंटे बाद 12.20 बजे गैस का प्रभाव कम होने से प्रशासन की टीम एक्टिव हुई अौर मास्क पहनकर अंदर घुसे दमकल कर्मियों ने अंदर फंसे 10-12 मजदूरों को सकुशल निकाल लिया। इन मजदूरों को पास के ही अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि सभी सुरक्षित हैं गैस की वजह से कुछ के हाथ-पैर झुलस गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो किमी के इलाके में घेराबंदी कर ली। यातायात रोक कर पास के दो गांव खाली करा लिए गए। देर रात करीब 6 घंटे बाद 12.30 बजे गैस का रिसाव बंद होने पर अंदर फंसे 10-12 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। गौरतलब है कि पिछले माह ही कानपुर के शिवराजपुर में कोल्ड स्टोरेज से अमोनिया रिसने के बाद बिल्डिंग ढह गई थी जिसमें नौ लोग मारे गए थे। जहानाबाद-घाटमपुर रोड पर नारायणपुर गांव में घाटमपुर के राघवेंद्र सिंह का गरिमा कोल्ड स्टोरेज एंड आइस प्लांट है। रोज की मजदूर काम रहे थे। शाम करीब साढ़े छह बजे कोल्ड स्टोरेज से अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हो गया।

नई दिल्ली: यूपी में मनचलों के खिलाफ बने एंटी रोमियो स्क्वॉड पर बयान देकर आलोचनाओं से घिरे प्रशांत भूषण ने सफाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि उनके ट्वीट का गलत अर्थ निकाला गया। उन्होंने किसी की भावनाओं को आहत करने के लिए बयान नहीं दिया। भगवान कृष्ण के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने पर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशान्त भूषण के खिलाफ कांग्रेस के जीशान हैदर ने लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। इससे पहले उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि रोमियो ने केवल एक महिला से प्रेम किया था लेकिन कृष्ण तो लड़कियों से छेड़खानी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने सीएम योगी को चुनौती देते हुए कहा कि क्या उनमें इतनी हिम्मत है कि वो अपने इस दस्ते का नाम एंटीकृष्णा स्क्वॉड रख सकें। प्रशांत भूषण के इस ट्वीट पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने जवाब दिया है। उन्होंने रविवार सुबह ट्वीट करके कहा कि कृष्ण को समझने में कई जन्म लेने पडे़ंगे। कितनी आसानी से कृष्ण को राजनीति में घसीट लाए। यह दुख की बात है। गौरतलब है कि यूपी चुनाव में भाजपा ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉड बनाने का ऐलान किया था। योगी के सीएम बनते ही सभी जगहों पर एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन हो गया और स्क्वॉड हरकत में आ गई। पार्कों, मॉल्स और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं, युवतियों और लड़कियों का पीछा करने वाले मनचलों को पकड़ा जाने लगा। एंटी रोमियो स्क्वॉड अपने कामकाज के तरीकों के कारण चर्चा में आ गया।

इलाहाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा मोजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कानून का लक्ष्य है, हर नागरिक का कल्याण. पीएम मोदी ने कहा कि हाईकोर्ट के 150 साल पूरे होने वाले कार्यक्रम का आज समापन समारोह हो रहा है लेकिन साल भर चला ये समारोह समापन के साथ नई ऊर्जा, नई प्रेरणा, नए संकल्प और नए भारत के सपने को पूरा करने की ताकत बन सकता है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत के न्याय विश्व में इलाहाबाद का 150 साल पुराना तीर्थक्षेत्र है। यहां आने को मैं अपना गौरव मानता हूं, चीफ जस्टिस साहब अपना अनुभव सुना रहे थे, मैं मन से सुन रहा था। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे यकीन है कि उनके संकल्प पूरे होंगे। जहां तक सरकार का सवाल है, जिस संकल्प को आप प्रेरित कर रहे हैं, हम उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि जब इलाहाबाद कोर्ट के 100 साल हुए थे, तब राष्ट्रपति राधाकृष्णन यहां आए थे। उन्होंने कहा था-कानून एक ऐसी चीज है, जो लगातार बदलती रहती है। कानून लोगों के स्वभाव और पारंपरिक मूल्यों के अनुकूल होना चाहिए। कानून को चुनौतियों का ध्यान रखना चाहिए. किस तरह की जिंदगी हम गुजारना चाहते हैं, कानून का क्या कहना है। कानून का लक्ष्य है- हर नागरिक का कल्याण. केवल अमीर का ही नहीं. इसे ही पूरा किया जाना चाहिए।" पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि गांधीजी कहते थे कि हम कोई भी निर्णय करें तो इसकी कसौटी क्या हो।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राशन कार्ड को लेकर बड़ा फैसला लिया है। राज्य के तीन करोड़ 40 लाख राशन कार्ड रद्द किए जाएंगे, क्योंकि इन पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तस्वीर हैं। मौजूदा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार ने इन सभी राशन कार्डों को रद्द करने का फैसला लिया है। योगी सरकार अब नया राशन कार्ड जारी करेगी जो स्मार्ट कार्ड वाला होगा। इस कार्ड में चिप भी होगी। फिलहाल के लिए पर्ची सिस्टम अपनाने के आदेश दिए गए हैं। राशन कार्ड आधार कार्ड से भी लिंक होगा और इस पर एक बारकोड होगा।स्मार्टकार्ड वाले राशन कार्ड में कोटे का लाभ उठाने वाले की कोड संख्या भी दी जाएगी। पुराने राशनकार्ड पर अखिलेश यादव की फोटो उसी तर्ज पर लगी थी। जैसे अखिलेश सरकार की तरफ से बांटे गए लैपटॉप में लगी होती थी। खास बात यह है कि 3.40 करोड़ राशनकार्डों में से 2.80 करोड़ कार्ड अब तक बांटे जा चुके हैं, जबकि 60 लाख ऐसे राशन कार्ड जो अब तक बांटे नहीं गए थे, उनके वितरण पर रोक लगा दी गई है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट गोमती रिवर फ्रंट को लेकर भी आदित्यनाथ योगी ने सवाल किया था कि 'इतना खर्च क्यों?' सीएम आदित्यनाथ योगी पिछले महीने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट गोमती रिवर फ्रंट का जायजा लेने भी गए थे। अखिलेश यादव ने विदेश की तमाम नदियों की तर्ज पर गोमती के 14 किलोमीटर तक के एरिया के लिए यह योजना शुरू की थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख