ताज़ा खबरें
विपक्षी दलो ने भारतीयों के निर्वासन के अमेरिकी तरीके पर उठाए सवाल
पीएम मोदी बोले- कांग्रेस सरकार की नाकामी पर हिंदुओं ने गाली सुनी
भारतीयों के साथ अमेरिकी व्यवहार पर संसद में हंगामा, लोकसभा स्थगित
अमेरिका ने भारतीयों को किया डिपोर्ट - हथकड़ी लगा संसद पहुंचा विपक्ष
जनगणना में विलंब से सामाजिक 'नीतियों-कार्यक्रमों' को नुकसान: कांग्रेस

लखनऊ: योगी सरकार ने बसपा सरकार के कार्यकाल के दौरान 21 चीनी मिलों को बेचने में कथित घोटाले की जांच का फैसला लिया है। सरकार की इस जांच से बसपा सुप्रीमो मायावती तक जांच की आंच पहुंच सकती है। योगी सरकार ने अपने फैसले के तहत 2010-11 में प्रदेश की 21 चीनी मिलों को बेचने में 1100 करोड़ रुपये के घाटे की गहन जांच के आदेश दिए हैं। सरकार ने ये भी कहा है कि यदि जरूरत पड़ी तो सरकार इस मामले की सीबीआई जांच की अनुशंसा भी सकती है। इस संबंध में सीएम योगी ने कहा है कि किसी भी व्‍यक्ति को सरकार की संपत्तियों को औने-पौने दामों पर बेचने का अधिकार नहीं है। जनता की संपत्ति का किसी भी तरह दुरुपयोग कतई नहीं होने दिया जाएगा। इसके अलावा योगी आदित्‍यनाथ ने मिल मालिकों पर बकाए भुगतान के लिए 23 अप्रैल की अंतिम तारीख भी निर्धारित की दी है। इस दौरान तक यदि पेराई सत्र 2016-17 में किसानों के बकाया गन्‍ना मूल्‍य भुगतान नहीं किया गया तो निर्धारित अवधि के बाद मिल मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार आधी रात में कुछ बड़े फैसले लिए. इस फैसले का ताजा शिकार बनी है पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तमाम समाजवादी योजनाएं. पहले बच्चों के स्कूल बैग और राशन कार्ड से अखिलेश यादव की तस्वीर हटाने का आदेश दिया गया और अब सभी सरकारी योजनाओं से 'समाजवादी' शब्द हटाने का योगी ने ऐलान किया है। योगी सरकार ने देर रात अफसरों के साथ बैठक कर बड़े फैसले लिए हैं। मुख्यमंत्री ने मंत्रियों और अफसरों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की और कई बड़े फैसले लिए। उनके बड़े फैसलों में जेवर एयरपोर्ट को मंजूरी और 24 घंटे बिजली देने का फैसला है। इसके अलावा राज्य की तमाम योजनाओं में अब मुख्यमंत्री का नाम जोड़ दिया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इस दिशा में तेजी से काम कराया जाए। यही नहीं पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे परियोजना से समाजवादी शब्द हटा दिया जाएगा लेकिन इस परियोजना को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे काम भी तेजी से पूरा कराया जाएगा। जेवर एयरपोर्ट गौतमबुद्धनगर से सांसद व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा का यह ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। हाल ही में महेश शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ आकर मुलाकात की थी और इस कहा कि प्रोजेक्ट को बढ़ाया जाएगा। ग्रेटर नोएडा ऑथोरिटी को इसके लिए जमीन देना है।

लखनऊ: ऑल इण्डिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड गोहत्या पर रोक लगाने को लेकर जारी फतवों का पूरे देश में प्रचार करेगा। बोर्ड ने सती प्रथा की तर्ज पर देश से तीन तलाक की व्यवस्था खत्म करने की मांग भी सरकार से की। बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने बताया कि बोर्ड कार्यकारिणी की बैठक में आज गौहत्या पर पूर्णतया रोक लगाने की मांग करते हुए फैसला हुआ कि बोर्ड गौकशी के खिलाफ पूर्व में जारी फतवों को पूरे देश में प्रचारित करेगा ताकि गलतफहमियां दूर हो सकें। अब्बास ने बताया कि गौहत्या के खिलाफ इराक से आयतुल्ला बशीर नजफी का हाल में फतवा आया है। उसके बारे में हिन्दुस्तान की अवाम को बताया जाएगा। बैठक में पारित प्रस्ताव में रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मसले का हल बातचीत से निकालने की अपील की गई। प्रस्ताव में सरकार से तीन तलाक खत्म करने की मांग करते हुए कहा गया कि जिस तरह सती प्रथा के खात्मे के लिये कानून बना था, उसी तरह तीन तलाक का रिवाज बंद होना चाहिए। प्रस्ताव में शिया मुसलमानों की आर्थिक, सामाजिक तथा शैक्षणिक स्थिति के आकलन के लिए सच्चर समिति की तरह एक अलग समिति बनाने की मांग की गई। इसमें सरकार से मांग की गई कि मदरसा बोर्ड के गठन के समय शिया मुसलमानों को भी उनकी आबादी के हिसाब से प्रतिनिधित्व दिया जाए। हज कमेटी के जरिये जो शिया मुसलमान हज करने जाते हैं।

मिर्जापुर: सपा से निष्कासित नेता अमर सिंह ने आज (बुधवार) कहा कि वह पार्टी में कभी वापस नहीं लौटेंगे। नवमी के अवसर पर मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने आये सिंह ने कहा, ‘सपा का विभाजन अब पूरा हो गया है। इसे बचाने के लिए अब कोई राजनीतिक उपाय नहीं है।’ सपा में वापसी के बारे में उन्होंने कहा कि अब वह कभी पार्टी में वापस नहीं लौटेंगे। ‘एक बार पिता ने बाहर किया और फिर पुत्र ने। मैं अब वापस जाने की बजाय घर पर बैठना पसंद करूंगा। दर्शन के लिए सिंह के साथ फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा भी आयी थीं। सपा सहित राजनीतिक दलों द्वारा ईवीएम पर सवाल उठाये जाने के बारे में सिंह ने कहा कि यदि सपा-कांग्रेस गठबंधन की जीती सीटों पर बैलेट पेपर से चुनाव हो जाए तो वे अधिकांश हार जाएंगे। इससे पहले एक प्रेस कांफ्रेंस में सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना की। किसानों की कर्ज माफी पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा सवाल उठाये जाने पर उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार की ईमानदारी पर अखिलेश संदेह नहीं कर सकते।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख