ताज़ा खबरें
विज को बीजेपी ने भेजा कारण बताओ नोटिस: मांगा तीन दिन में जवाब

वाराणसी: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में चल रहा प्रदर्शन शनिवार रात अचानक हिंसक हो गया। पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं पर जमकर लाठीचार्ज किया, जिसमें कुछ स्टूडेंट घायल भी हुए हैं। फिलहाल मौके पर भारी सुरक्षाबल की तैनाती कर दी गई है और बीएचयू के गेट पर प्रदर्शन कर रहे लड़के-लड़कियों को वहां से पूरी तरह हटा दिया गया है।

बीएचयू में पढ़ने वाली छात्राएं कैंपस में हो रही छेड़छाड़ की वारदातों के खिलाफ दो दिनों से धरने पर बैठी थीं। इनकी मांग थी कि वाइस चांसलर मौके पर आकर उनकी समस्याओं को सुनें और उनका समाधान निकालें। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद रात करीब 11 बजे प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राएं वीसी के घर की ओर जाने लगे। यहां उनकी झड़प बीएचयू के गार्डों से हुई. इसके बाद पथराव हुआ।

इस घटना के बाद प्रदर्शनकारी फिर बीएचयू के गेट पर आकर बैठ गए. वहां स्थानीय पुलिस पहुंची और धरने पर बैठे छात्र-छात्राओं को हटाने की कोशिश करने लगी। जब ये लोग नहीं हटे तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। जवाब में प्रदर्शनकारियों ने भी कुछ मोटरसाइकलों में आग लगा दी. पूरी घटना में करीब 10 छात्र घायल हुए हैं।

शनिवार रात आठ बजे त्रिवेणी संकुल में आंदोलित छात्राओं से बात करने जा रहे कुलपति की गाड़ी के सामने प्रदर्शनकारी लेट गए और कुलपति गो बैक का नारा लगाने लगे। कुलपति की गाड़ी वापस लौट गई। प्रदर्शनकारी त्रिवेणी संकुल की छात्राओं को प्रदर्शन में शरीक होने के लिए बुला रहे थे पर कोई छात्रा नहीं गई।

प्रदर्शनकारियों ने त्रिवेणी संकुल के गेट को तोड़ने का भी प्रयास किया। यहां भी सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके बाद प्रदर्शनकारियों का हुजूम कुलपति आवास पहुंच गया और वहां धरना-नारेबाजी शुरू हो गई। रात लगभग 10.30 बजे सुरक्षाकर्मियों ने यहां लाठीचार्ज शुरू कर दिया। जवाब में छात्रों ने जमकर पथराव किया। सुरक्षाकर्मियों ने हॉस्टल रोड और बगल की रोडों पर छात्रों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा।

उधर लंका गेट पर धरना दे रही छात्राओं का कहना था कि कुलपति महज आश्वासन ही देते हैं। इसलिए अब कोई भी वार्ता मीडिया के सामने होगी। छात्र-छात्राओं का हुजूम मुख्य द्वार जाम कर बीएचयू प्रशासन के विरोध में लगातार नारेबाजी करता रहा।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को त्रिवेणी हॉस्टल में रहने वाली बीएफए की एक छात्रा के साथ बाइकसवार कुछ लोगों ने अभद्रता की थी। छात्रा ने हॉस्टल पहुंच कर अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी तो अन्य छात्राएं आंदोलित हो गईं। इसके बाद धरना-प्रदर्शन शुरू हो गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख