ताज़ा खबरें
आप विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर कोर्ट ने लगाई रोक
मणिपुर में लगा राष्ट्रपति शासन, सिंह ने मुख्यमंत्री पद से दिया था इस्तीफा
वक्फ पर जेपीसी रिपोर्ट के विरोध में राज्यसभा से विपक्ष का वॉकआउट

लखनऊ: मौसम विभाग ने रविवार को राज्य के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश होने और तेज आंधी आने के आसार जताए गए हैं। वहीं सोमवार को पूरे प्रदेश में आंधी-बारिश की चेतावनी जारी की है। राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों में शनिवार को उमस भरी चिपचिपी गर्मी से जनजीवन बेहाल रहा। आद्रता 83 प्रतिशत रिकार्ड की गई। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में मानसून से पहले की बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है। अगर आगे कोई व्यवधान नहीं आया, तो फिर 18 से 20 जून के बीच उत्तर प्रदेश में मानसून दस्तक दे सकता है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, शुक्रवार को प्रदेश के पूर्वी अंचलों में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हुई और आंधी आई। शनिवार शाम साढ़े पांच बजे तक मौसम विभाग द्वारा संकलित सूचना के अनुसार, नजीबाबाद में 52.6 मिलीमीटर और चुर्क में 8.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से जुड़े इलाकों में आंधी चली और बारिश भी हुई।

कानपुर: रतनलालनगर में दो बाइक पर सवार पांच बदमाश शुक्रवार रात 12 बजे के आसपास जेलमंत्री के घर के पास एक कारोबारी से दो लाख रुपए लूट ले गए। रतनलाल नगर निवासी राजकुमार सचवानी का नयागंज में दोना-पत्तल का कारोबार है। सचवानी जेल मंत्री जयकुमार जैकी के आवास के सामने एक फ्लैट में रहते हैं।

रात बारह बजे वह नयागंज स्थित प्रतिष्ठान बंदकर नौकर रामकुमार के साथ स्कूटी से अपने आवास पहुंचे। स्कूटी में आगे की ओर रखा कैंपर उतारकर नौकर गाड़ी पार्किंग में खड़ी करने अंदर चला गया। इस दौरान वह अपार्टमेंट के बाहर कैंपर पर रुपयों से भरा बैग रख नौकर का इंतजार कर रहे थे। इतने में दो बाइक पर सवार पांच बदमाश आए। एक बदमाश ने बाइक से उतरते ही उनका पैर छुआ और दूसरे ने कनपटी पर तमंचा लगा दिया। जान से मारने की धमकी देते हुए पास रहा रुपयों भरा बैग छीनकर तमंचा लहरा भाग निकले।

बरेली: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के ठुमकों का वीडियो बनाने वाले छह पुलिसकर्मियों पर डीजीपी की गाज गिरी। उन्हें बरेली से इलाहाबाद, फैजाबाद और लखनऊ ट्रांसफर किया गया है। तीन जून को इज्जतनगर के मुड़िया नवी बख्श में सपना चौधरी के डांस का कार्यक्रम हुआ था। सपना चौधरी को देख कुछ पुलिस वाले बेकाबू हो गए। महिला सिपाही भी उसके वीडियो बनाने में मशगूल हो गई थीं। सुरक्षा व्यवस्था छोड़ पुलिसवाले सपना के ठुमकों और लटके-झटकों को मोबाइल में कैद करने लगे।

मीडिया में सपना के ठुमके पुलिसवालों के साथ वायरल होने के बाद डीजीपी ने जांच कराई। इसके बाद सपना चौधरी के साथ शो में सेल्फी लेने और वीडियो बनाने वाले छह पुलिस वालों पर कार्रवाई की गई। डीजीपी ने सभी छह पुलिसवालों का दूसरे जोन में ट्रांसफर कर दिया है। बरेली अभियोजन कार्यालय में तैनात सिपाही सोनी देवी, संजीव कुमार, शिवम कुमार को फैज़ाबाद भेजा गया है।

कानपुर: सरकारी अस्पतालों की आईसीयू और एनआईसीयू में मरीजों की मौत हो रही है। अस्पताल में मरीजों को दवाएं नहीं मिलती है। बच्चों को ऑक्सीजन नहीं मिल रहा है तो आईसीयू में एसी फेल हो रहे हैं। सरकार के मुख्यमंत्री और मंत्री लोगों को गुमराह करने में लगे हुए हैं। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने यह बातें कहीं। वह पार्टी के रोजा इफ्तार में नवीन मार्केट के शिक्षक पार्क में पत्रकारों से मुखातिब थे।

उन्होंने कहा कि अस्पतालों की सेवाएं चरमरा गई हैं। मरीजों को इलाज नहीं मिल रहा। लोग स्ट्रेचर के लिए तड़प रहे। कंधों पर शव रखकर लोग अपने घरों पर जा रहे। सरकार संवेदनशून्य हो गई है। सपा सरकार ने अस्पतालों में सेवाएं बेहतर की थीं। उन्होंने एसी फेल होने से मृतक परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जनता साम्प्रदायिक ताकतों को फूलपुर, गोरखपुर और कैराना में नकार चुकी है। केन्द्र सरकार के लिए उल्टी गिनती है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख