ताज़ा खबरें
आजम खान और बेटे को सुप्रीम कोर्ट ने मशीन चोरी केस में दी जमानत
आप विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर कोर्ट ने लगाई रोक
मणिपुर में लगा राष्ट्रपति शासन, सिंह ने मुख्यमंत्री पद से दिया था इस्तीफा
वक्फ पर जेपीसी रिपोर्ट के विरोध में राज्यसभा से विपक्ष का वॉकआउट

लखनऊ: मौसम विभाग ने रविवार को राज्य के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश होने और तेज आंधी आने के आसार जताए गए हैं। वहीं सोमवार को पूरे प्रदेश में आंधी-बारिश की चेतावनी जारी की है। राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों में शनिवार को उमस भरी चिपचिपी गर्मी से जनजीवन बेहाल रहा। आद्रता 83 प्रतिशत रिकार्ड की गई। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में मानसून से पहले की बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है। अगर आगे कोई व्यवधान नहीं आया, तो फिर 18 से 20 जून के बीच उत्तर प्रदेश में मानसून दस्तक दे सकता है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, शुक्रवार को प्रदेश के पूर्वी अंचलों में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हुई और आंधी आई। शनिवार शाम साढ़े पांच बजे तक मौसम विभाग द्वारा संकलित सूचना के अनुसार, नजीबाबाद में 52.6 मिलीमीटर और चुर्क में 8.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से जुड़े इलाकों में आंधी चली और बारिश भी हुई।

 

आकाशीय बिजली गिरने से 26 लोगों की मौत

इससे पहले शुक्रवार आठ जून को आंधी-तूफान आने एवं आकाशीय बिजली गिरने से प्रदेश के 11 जनपदों में 26 लोगों की मौत हो गई। चार पशु भी मारे गए, जिन जिलों में लोगों की मौत हुई इनमें जौनपुर व सुल्तानपुर में 5-5, चंदौली व बहराइच में 03-03, मिर्जापुर, सीतापुर, अमेठी व प्रतापगढ़ में 01-01, उन्नाव में चार और रायबरेली में दो लोगों की मौत हुई है। इसी प्रकार कन्नौज में तीन और चंदौली में एक पशु की मौत हुई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख