ताज़ा खबरें
'शराब नीति के कारण दिल्ली सरकार को 2,000 करोड़ का हुआ घाटा'
लैंड फॉर जॉब केस: लालू-तेजस्वी और अन्य आरोपियों को कोर्ट से समन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चार भारतीय कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध
बिहार का कटिहार धमाके से दहला! दो महिलाओं समेत चार लोग घायल

आगरा: शहर के संवेदनशील इलाकों में शामिल मंटोला के टीला नंदराम में रविवार रात आठ बजे सांप्रदायिक बवाल हो गया। इसकी वजह रही अनुसूचित जाति की बस्ती के युवक प्रमोद को मुंडापाड़ा में टांग अड़ाकर गिरा दिया जाना। आरोप दूसरे समुदाय के लोगों पर लगा। दोनों ओर से लोग इकट्ठा हो गए। इसके बाद पथराव हुआ, फायरिंग हुई, बोतलें भी फेंकी गईं। पथराव में दस लोग घायल हो गए। भारी तनाव बना है। छह थानों की फोर्स तैनात की गई है। प्रमोद मुंडापाड़ा में आरओ प्लांट से पानी लेने गया था। वह पानी लेकर घर आ रहा था।

आरोप है कि दूसरे समुदाय के युवक ने टांग अड़ाकर उसे गिरा दिया। वह वहां से आकर परिवार के लोगों को लेकर पहुंचा तो उधर से बल्लू, अकरम, यूसुफ, शेरा और मजीद समेत सैकड़ों लोग आ गए। उन्होंने अनुसूचित जाति की बस्ती पर हमला बोल दिया। उधर, मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि पथराव दोनों ओर से हुआ। अकरम, शेरा पक्ष की ओर से बोतलें भी फेंकी गईं और फायर भी किए गए। पथराव में प्रमोद पक्ष के अरुण प्रसाद, धीरज, प्रमोद, चंद्रा देवी, प्रेम चंद घायल हो गए। पुलिस के पहुंचने पर बलवाई भाग गए। कई घरों पर ताले लटके मिले।

लखनऊ: सपा मुखिया अखिलेश यादव ने खुलेआम सीबीआई के राजनीतिक दुरुपयोग पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा विरोध स्वरूप धरने पर बैठने का समर्थन किया है। अखिलेश ने रविवार को ट्वीट कर इसका समर्थन करते हुए कहा है कि भाजपा को हराने के लिए देशभर का विपक्ष एकजुट है।

अखिलेश ने ट्वीट करते हुए कहा है कि भाजपा सरकार की उत्पीड़नकारी नीतियों और सीबीआई के खुलेआम राजनीतिक दुरुपयोग के कारण जिस तरह देश, संविधान और जनता की आजादी खतरे में है, उसके खिलाफ ममता बनर्जी के धरने का वह पूरा समर्थन करते हैं।ट्वीट में आगे लिखा है कि आज देश भर का विपक्ष और जनता अगले चुनाव में भाजपा को हराने के लिए एकजुट है। भाजपा सरकार की उत्पीड़नकारी नीतियों और सीबीआई के खुलेआम राजनीतिक दुरुपयोग के कारण जिस तरह देश, संविधान और जनता की आज़ादी ख़तरे में है, उसके ख़िलाफ़ ममता बनर्जी जी के धरने का हम पूर्ण समर्थन करते हैं।

गजरौला (अमरोहा): बूथ सम्मेलन के माध्यम से भाजपा ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल फूंक दिया। गजरौला पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि महागठबंधन से भाजपा को कोई चिंता नहीं है। सपा, बसपा, रालोद सहित दस दल भी मिल जाएं तो वे भाजपा का विजय रथ नहीं रोक सकते। शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि सपा, बसपा रालोद जातीय आधार पर वोट बांटेंगे, लेकिन वोट मत बंटने देना। मतदान 50 फीसदी तक पहुंचाना। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सभी सीटों को जीतने के संकल्प के साथ अमित शाह ने राम मंदिर का भी मुद्दा उठाया।

उन्होंने कहा कि राम मंदिर वहीं बनेगा, जहां सब चाहते हैं। राहुल गांधी बताएं कि वह कहां चाहते हैं। शाह ने कहा कि भाजपा का विजय रथ नहीं रुकेगा, भले ही दस दल क्यों न मिल जाएं। 73 से 74 सीटें हो सकती हैं लेकिन इससे कम नहीं। शाह ने कहा कि केंद्र में सरकार आने पर कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक घुसपैठियों को बाहर करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट को किसान्मुखी बताते हुए पश्चिम की सभी सीटें जीतने का संकल्प दोहराया।

प्रयागराज: अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण के मुद्दे पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने शुक्रवार को कहा कि यह मामला ‘‘निर्णायक दौर’’ में है, मन्दिर बनने के किनारे पर है इसलिए हमें सोच समझकर कदम उठाना पड़ा। उन्होंने यह भी कहा कि जनता में प्रार्थना, आवेश और जरूरत पड़ी तो ‘‘आक्रोश’’ भी जगाया जाना चाहिए। श्री ऱाम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास की अध्यक्षता में कुम्भ मेला में चल रही धर्म संसद को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा, "देश की दिशा भी इस उपक्रम में भटक न जाए, इसे भी ध्यान में रखेगा।"

उन्होंने कहा, "आने वाले इन चार-छह महीने के इस कार्यक्रम को ध्यान में रखकर हमें सोचना चाहिए। मैं समझता हू कि इन चार-छह महीने की उथल पुथल के पहले कुछ हो गया तो ठीक है, उसके बाद यह जरूर होगा, यह हम सब देखेंगे।" उन्होंने मोदी सरकार की परोक्ष रूप से सराहना करते हुए कहा कि पड़ोसी देशों से सताए गए हिंदू अगर यहां आते हैं तो वे नागरिक बन सकते हैं, यह किसने किया है? उन्होंने यह बात नागरिकता संबंधी विधेयक की ओर संकेत करते हुए कही।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख