लखनऊ: लोहिया अस्पताल में अब मरीजों के साथ उनके तीमारदारों को भी मुफ्त भोजन मिलेगा। अस्पताल के निदेशक ने स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक के निर्देश पर यह व्यवस्था लागू कर दी है। इसमें भर्ती मरीजों के तीमारदार को ही भोजन मिलेगा। इससे करीब अस्पताल में भर्ती करीब 450 मरीजों के तीमारदारों को मुफ्त भोजन का लाभ मिल सकेगा।
लागू की गई व्यवस्था
लोहिया अस्पताल के निदेशक डॉ. देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि भर्ती सामान्य मरीज के साथ एक तीमारदार को मुफ्त भोजन देने की व्यवस्था एक मार्च से लागू कर दी गई है। यह व्यवस्था सामान्य मरीज के तीमारदार के लिए है। जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को अभी इस सुविधा नहीं दी गई है। इसके लिए अगला निर्देश जारी किया जाएगा।
कोर्ट के आदेश का पालन
अस्पताल में एक तीमारदार को मुफ्त भोजन वाला यह निर्देश उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेश दिनांक 14 मई, 18 एवं उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के आदेश दिनांक 29 जनवरी, 19 के अनुपालन में महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, उप्र. के 20 फरवरी, 19 के तहत लागू किया गया है। इस संबंध में लोहिया अस्पताल के निदेशक ने सीएमएस और एमएस (महिला/पुरुष) को निर्देश दिया है।