ताज़ा खबरें
बकाया नहीं दिया तो झारखंड से कोयला-खनिज नहीं जाने देंगे: मुख्यमंत्री
इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया से लिया वर्ल्ड कप का बदला, सेमीफाइनल में हराया
भगवंत मान सत्ता के नशे में चूर, घमंड में किसानों को धमका रहे: कांग्रेस
किसी को मियां-तियां या पाकिस्तानी कहने पर केस नहीं चला सकते:कोर्ट
चुनाव मशीनरी राजनीतिक दलों संग बैठकें करके मुद्दों को हल करें:सीईसी
पंजाब:प्रदर्शन से पहले किसान नेताओं को हिरासत में लिया, कई नजरबंद
डेटा संरक्षण के नाम पर आरटीआई को कमजोर कर रही सरकार: खड़गे
महाराष्ट्रः बीड के सरपंच हत्याकांड में घिरे मंत्री धनंजय मुंडे ने दिया इस्तीफा

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 9 व 10 सितंबर को रामपुर में रहेंगे। वह पार्टी के सांसद मोहम्मद आजम खां व उनके परिजनों एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। उधर, अखिलेश का कार्यक्रम आते ही रामपुर में सरगर्मी बढ़ गई है। एक ओर कांग्रेस के नेताओं ने अखिलेश यादव के कार्यक्रम का विरोध करते हुए डीएम को ज्ञापन दिया है तो दूसरी ओर प्रशासन ने भी शासन को रिपोर्ट भेजकर मोहर्रम होने के कारण अखिलेश यादव का कार्यक्रम किसी और दिन रखने को कहा है।

अखिलेश यादव ने आजम खां के साथ हो रहे अन्याय, अपमान एवं उत्पीड़न की घोर निंदा की है। साथ ही रामपुर में दो दिन के कार्यक्रम का ऐलान किया है। रामपुर से पहले अखिलेश बरेली में दिवंगत पूर्व विधायक सियाराम सागर के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे एवं परिवारीजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त करेंगे। लोकसभा चुनाव के दौरान सांसद आजम खां और पुलिस-प्रशासन के बीच शुरू हुई तल्खी लगातार बढ़ती ही गई। एक के बाद एक अलग अलग मामलों में 80 से अधिक मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। सपा लगातार आजम खां के साथ खड़ी है।

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य सरकार की एजेंसियां स्वास्थ्य और पोषण से जुड़े आंकड़ों की नीति आयोग को ठीक से रिपोर्टिंग करें। उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि मौजूदा सरकारी तंत्र का ही बेहतर उपयोग करें, न कि हरेक बात का हल संविदा पर नियुक्ति या आउटसोर्सिंग में देखें। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्त्रियों के साथ ही हमें काम करना होगा। हमने परफॉरमेंस बेस्ड भुगतान शुरू कर दिया है, तब से आधी समस्या सुलझ सी गई है। काम का स्तर बेहतर हो गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त करें। इसके साथ ही प्रदेश में चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जननी सुरक्षा योजना और मातृ वंदन योजना आधार से जोड़ने की योजना है। उन्होंने आयुष्मान भारत के गोल्डन कार्ड को महिलाओं से जोड़ने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुमंगला योजना से पहले महिला अधिकारी हर जिले में तीन दिन कैंप करेंगी। प्रदेश में 60 प्रतिशत इंस्टीट्यूशनल डिलिवरी होती है, यानी महिलाएं सरकारी अस्पतालों या स्वास्थ्य केंद्रों का रुख करती हैं।

शाहजहांपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ विधि की एक छात्रा द्वारा लगाये गए उत्पीड़न के आरोपों की जांच कर रहा विशेष जांच दल (एसआईटी) शनिवार को उनके आवास, आश्रम और उनके द्वारा संचालित कालेज पहुंचा। यह जानकारी कालेज के प्राचार्य ने दी। पुलिस महानिरीक्षक नवीन अरोड़ा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन उत्तर प्रदेश सरकार ने उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर किया है।

पुलिस ने जांच के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी, हालांकि प्राचार्य स्वामी शुकदेवानंद स्नातकोत्तर कॉलेज के प्राचार्य अवनीश मिश्रा ने बताया कि आज कॉलेज आयी टीम ने परिसर स्थित हॉस्टल देखा जिसमें पीड़िता का कमरा सील है। उसे नहीं खोला गया तथा टीम ने विधि महाविद्यालय के अध्यापकों एवं छात्राओं से महिला आईपीएस अधिकारी ने बात की एवं जानकारी जुटाई। उन्होंने बताया कि छात्रा के शोषण के मामले में शुक्रवार को आयी एसआईटी आज दूसरे दिन मुमुक्षु आश्रम पहुंची। इसके बाद टीम ने मुमुक्षु आश्रम द्वारा संचालित पांचों कालेजों का निरीक्षण किया।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि देश की गाड़ी का नियंत्रण अनुभवहीन, अपरिपक्व हाथों में हैं जिन्हें अपना अहित करने का लाइसेंस जनता ने कभी नहीं दिया। सामाजिक सौहार्द को प्रदूषित करने वाले ऐसे कुचालकों के पास देश के आर्थिक भविष्य का कोई बीमा भी नहीं है। अब जनता इनका चालान काटेगी। अखिलेश ने यहां एक बयान जारी करके कहा, कामगार वर्ग और गरीब, किसान और नौजवान भाजपा सरकार की अनाड़ी नीति-रीति के चलते सर्वाधिक परेशान है।

भाजपा की चिंता में अर्थव्यवस्था सबसे आखिर में है। विकास की गति ठहरी हुई है, उसे गति नहीं मिल रही है। सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर में गिरावट जारी है। रूपया डालर के मुकाबले काफी नीचे गिर गया है। घरेलू ट्रैक्टर उद्योग में इस वित्तीय वर्ष के जून महीनें में 32 प्रतिशत की गिरावट पाई गई। ऑटो मोबाल सेक्टर दम तोड़ने लगा है। कृषि कार्यों में लोगों की असुरक्षा बढ़ी है। भारतीय अर्थव्यवस्था अब सातवें नम्बर पर पहुंच गई है। मुल्क के हालात 70 सालों में भी इतने बुरे नहीं रहे, जितने आज हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख