नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के तीन एडिशनल जजों को स्थायी बनाने की सिफारशि की है। चीफ जस्टिस रंजन गोगई की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने जस्टिस इरशाद अली, जस्टिस नीरज तिवारी और जस्टिस विरेन्द्र कुमार-दो को इलाहाबाद हाईकोर्ट में स्थायी जज बनाने की सिफारिश की है।
हाईकोर्ट कोलेजियम ने गत फरवरी में जस्टिस इरशाद अली और नीरज तिवारी को स्थायी जज बनाने का प्रस्ताव भेजा था। वहीं जस्टिस विरेन्द्र कुमार-दो को स्थायी जज बनाने का प्रस्ताव हाईकोर्ट कोलेजियम ने गत अप्रैल महीने में भेजा था। गत 30 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने इस प्रस्ताव को टाल दिया था लेकिन अब कोलेजियम ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। इसी हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के16 एडिशनल जजों को स्थायी जज बनाने की सिफारिश को हरी झंडी दे दी थी।
वहीं जस्टिस अली, जस्टिस तिवारी और जस्टिस कुमार केबारे में सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने हाईकोर्ट से अतिरिक्त जानकारी मांगी थी।