ताज़ा खबरें
बकाया नहीं दिया तो झारखंड से कोयला-खनिज नहीं जाने देंगे: मुख्यमंत्री
इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया से लिया वर्ल्ड कप का बदला, सेमीफाइनल में हराया
भगवंत मान सत्ता के नशे में चूर, घमंड में किसानों को धमका रहे: कांग्रेस
किसी को मियां-तियां या पाकिस्तानी कहने पर केस नहीं चला सकते:कोर्ट
चुनाव मशीनरी राजनीतिक दलों संग बैठकें करके मुद्दों को हल करें:सीईसी
पंजाब:प्रदर्शन से पहले किसान नेताओं को हिरासत में लिया, कई नजरबंद
डेटा संरक्षण के नाम पर आरटीआई को कमजोर कर रही सरकार: खड़गे
महाराष्ट्रः बीड के सरपंच हत्याकांड में घिरे मंत्री धनंजय मुंडे ने दिया इस्तीफा

शाहजहांपुर: एसएस लॉ कॉलेज की एलएलएम छात्रा और उसके भाई का दाखिला बरेली में होगा। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर उत्तर प्रदेश शासन ने भाई बहन का दाखिला बरेली के अलग-अलग कॉलेजों में कराने का फैसला किया है। एसएस लॉ कॉलेज की एलएलएम छात्रा ने पूर्व गृहराज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद स्वामी पर छात्रा के पिता की ओर से अपहरण और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। छात्रा लापता थी, उसे 26 अगस्त को राजस्थान से बरामद किया गया था।

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी जांच के आदेश दिए थे। यूपी सरकार से कहा था कि छात्रा और उसका भाई एसएस लॉ कालेज में पढ़ते हैं, यह कालेज स्वामी चिन्मयानंद का है। इसलिए दोनों भाई बहन को खतरा हो सकता है। ऐसे में उनका दाखिला किसी अन्य कालेज में कराया जाए। इसके बाद यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत छात्रा का प्रवेश रुहेलखंड विश्वविद्यालय में और उसके भाई का एलएलबी में दाखिला सिल्वर लॉ कालेज में कराना सुनिश्चित किया है।

लखनऊ (जनादेश ब्यूरा): समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र में भय पैदाकर सत्ता में बने रहना चाहती है। समाज में दूरी पैदा करना और नफरत फैलाना भाजपा का एजेण्डा है और इन्हीं के बल पर वह अपनी सत्ता केन्द्रित राजनीति करती है। इससे उन सभी को सावधान रहना चाहिए, जो संविधान, लोकतंत्र, समाजवाद और धर्म निरपेक्षता के लिए प्रतिबद्ध है। यादव आज यहां पार्टी मुख्यालय में आए सैकड़ों कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि भाजपा आरएसएस से निर्देशित होती है जिसकी पूरी विचारधारा समाज को बांटने वाली है। भाजपा आरएसएस ने मिलकर देश की राजनीति को प्रदूषित किया है। लोकतंत्र के लिए यह खतरे की घंटी है। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा कभी विकास की राजनीति नहीं कर सकती है। समाजवादी सरकार ने जो विकास कार्य किए थे उनके विरूद्ध साजिश और कुप्रचार करना ही उसका काम है। जनहित का कोई काम उसने अब तक नहीं किया है सिर्फ सत्ता में बने रहने की कला में ही वह पारंगत है।

रामपुर: सांसद आजम खां के हमसफर रिसोर्ट में बिजली-पानी की चोरी मिली है। रिसोर्ट का बिजली-पानी का कनेक्शन काट दिया गया है। बिजली चोरी के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने को कोतवाली में तहरीर दे दी गई है। पानी के दुरुपयोग के मामले में जिलाधिकारी ने जांच बैठा दी है। रिसोर्ट में बिजली का कनेक्शन आजम खां की पत्नी और राज्यसभा सदस्य डॉ. तजीन फात्मा के नाम पर है। भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक आकाश सक्सेना ने गुरुवार को जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह से कलेक्ट्रेट में मुलाकात कर आजम खां के रिसोर्ट में बिजली-पानी की चोरी किए जाने की शिकायत की। शिकायत के तत्काल बाद जिलाधिकारी ने मौके पर बिजली विभाग और जल निगम के अधिकारियों की टीम भेज दी।

एसडीएम सदर पीपी तिवारी के नेतृत्व में बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता भीष्म कुमार, अधिशासी अभियंता सिंचाई नवीन कुमार समेत तमाम अधिकारियों ने हमसफर रिसोर्ट में छापा मार दिया। यहां चेकिंग की। चेकिंग में पता लगा कि रिसोर्ट में पांच किलोवाट का कनेक्शन है, लेकिन मीटर में सिर्फ ढाई किलोवाट का ही उपभोग हो रहा है। एक अलग से कटिया डाली गई है, जिससे रिसोर्ट के एयर कंडीशन एवं एलईडी लाइटें चल रही हैं।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि एक तरफ घटती आय, मांग और बढ़ती लागत की वजह से देश की उत्पादकता दर लगातार नीचे जा रही है, वहीं प्रदेश में बिजली की दरें ऊपर जा रही हैं। भाजपा सरकार ने बिजली की दरों में 15 फीसद तक की वृद्धि कर प्रदेश की करीब पौने तीन करोड़ बिजली उपभेक्ताओं को तगड़ा झटका दिया है। ग्रामीण कृषि श्रेणी के उपभोक्ताओं को पहले से 15 फीसद अधिक बिजली बिल का भुगतान करना पड़ेगा।

अखिलेश ने बुधवार को एक बयान जारी करके कहा, पहले ही व्यापारी और दूकानदार नोटबंदी और जीएसटी से परेशान है और अब बढ़ा बिजली का खर्च तो परेशानियां बढ़ा देगा। जनरेशन, मेंटीनेंस, तकनीकी लास को रोकने में यूपी पावर कारपोरेशन की विफलता को ढकने के लिए ही कोयले की कीमत में बढ़ोत्तरी और बिजली के उत्पादन लागत में वृद्धि का बहाना बनाया जा रहा है। कारोबारी और जनता सब भाजपा की कुनीतियों के चलते त्रस्त है। उत्तर प्रदेश में निवेश की घोषणाएं भी थोथी साबित हो रही हैं क्योंकि इनके लिए कोई भी बैंक पैसा लगाने को तैयार नहीं है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख