ताज़ा खबरें
बकाया नहीं दिया तो झारखंड से कोयला-खनिज नहीं जाने देंगे: मुख्यमंत्री
इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया से लिया वर्ल्ड कप का बदला, सेमीफाइनल में हराया
भगवंत मान सत्ता के नशे में चूर, घमंड में किसानों को धमका रहे: कांग्रेस
किसी को मियां-तियां या पाकिस्तानी कहने पर केस नहीं चला सकते:कोर्ट
चुनाव मशीनरी राजनीतिक दलों संग बैठकें करके मुद्दों को हल करें:सीईसी
पंजाब:प्रदर्शन से पहले किसान नेताओं को हिरासत में लिया, कई नजरबंद
डेटा संरक्षण के नाम पर आरटीआई को कमजोर कर रही सरकार: खड़गे
महाराष्ट्रः बीड के सरपंच हत्याकांड में घिरे मंत्री धनंजय मुंडे ने दिया इस्तीफा

लखनऊ: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने लखनऊ की विशेष सीबीआई अदालत में पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह को बाबरी ढांचा ढहाये जाने के मामले में मुकदमे का सामना करने के मकसद से तलब करने के अनुरोध वाली अर्जी सोमवार को दी। अदालत अयोध्या में छह दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद ढांचा ढहाने की साजिश के लिए पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी, भाजपा के वरिष्ठ मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती एवं अन्य आरोपियों के मुकदमे की सुनवाई कर रही है।

अदालत ने सीबीआई से जानकारी ली कि कल्याण सिंह क्या अब राज्यपाल के संवैधानिक पद पर हैं। अदालत ने कहा कि मामले की कार्यवाही चूंकि दिन प्रतिदिन आधार पर चल रही है इसलिए सीबीआई की अर्जी पर 11 सिंतबर 2019 को सुनवाई हो सकती है। अर्जी पेश करते हुए सीबीआई ने कहा कि कल्याण सिंह के खिलाफ 1993 में आरोप पत्र दाखिल किया गया था। अभी तक कल्याण सिंह आरोपी के रूप में मुकदमे की कार्यवाही में नहीं लाये जा सके क्योंकि उन्हें राज्यपाल होने के नाते संविधान के तहत विशेष अधिकार प्राप्त है।

बरेली: शाहजहांपुर के एसएस लॉ कालेज की छात्रा ने सोमवार को पहली बार पत्रकारों के सामने आकर बातचीत करते हुए एक बार फिर स्वामी चिन्मयानंद पर दुष्कर्म और एक साल तक उसके साथ शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है। इसके साथ ही छात्रा ने स्वामी चिन्मयानंद को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है। छात्रा ने कहा की उसे यूपी पुलिस पर भरोसा नहीं है। वह मामले की जांच कर रही एसआईटी को भी यह बात बता चुकी है। एसआईटी ने रविवार को करीब 11 घंटे तक उससे पूछताछ की थी।

उसने दावा किया कि यह रिपोर्ट दिल्ली के लोधी रोड थाने में जीरो क्राइम नंबर पर दर्ज करके शाहजहांपुर भेज दी गई है, मगर स्थानीय पुलिस दुष्कर्म और शारीरिक शोषण की रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। लड़की ने कहा कि जांच दल को सारी बातें बताने के बाद भी चिन्मयानंद को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उसने बताया कि इससे पहले जब उसके पिता ने चिन्मयानंद के खिलाफ शारीरिक शोषण के आरोप में मुकदमे की तहरीर दी थी तब जिलाधिकारी ने उसके पिता को चिन्मयानंद के रसूख का हवाला दिया और बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा।

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पूर्व मंत्री और कुंडा क्षेत्र के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह को जिला प्रशासन ने नजरबंद कर दिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुंडा कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर आशिक गांव में मोहर्रम के दौरान हनुमान चालीसा व भंडारा करने पर अड़े राजा उदय प्रताप सिंह सोमवार की शाम पांच बजे से मंगलवार की रात दस बजे तक अपने आवास भदरी महल में नजरबंद रहेंगे।

प्रशासन पहले से उन्हें भंडारा व पाठ करने की अनुमति देने से इंकार कर दिया था। उप जिलाधिकारी कुंडा ने बताया कि इस दौरान पूरे क्षेत्र में धारा 144 लागू रहेगी। सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्र में पुलिस बल तैनात की गयी है। पिछले साल भी उदय प्रताप सिंह को नजरबंद किया गया था।

रामपुर: समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार को पुलिस ने दर्ज मुकदमों के आधार पर आजम खां की पत्नी सांसद तंजीन फातिमा और उनके दोनों बेटों- अब्दुल्ला आजम खान व अदीब आजम खान को नोटिस जारी कर दिया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आजम की पत्नी और राज्यसभा सदस्य तंजीम फातिमा और बेटों अजीब व अब्दुल्ला आजम को धारा 107 और 91 के तहत नोटिस दिया गया है। इन पर किसानों की जमीन पर जबरन कब्जा करके उसे मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी की चारदीवारी के अंदर मिलाने का आरोप है। उनके घर पर नोटिस भी चस्पा किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जौहर अली ट्रस्ट के सभी सदस्यों को नोटिस दिया गया है। पुलिस ने तीनों को जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख