ताज़ा खबरें
तमिलनाडु में भाषा विवाद गहराया, सीएम ने रुपये का प्रतीक चिह्न हटाया
बांके बिहारी पहनेंगे मुस्लिम बुनकरों की बनाई पोशाक, नहीं लगेगा बैन
यूपी में अलीगढ़, संभल, बरेली, शाहजहांपुर में तिरपाल से ढकी मस्जिदें

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने सोमवार शाम को लखनऊ में कहा कि यूपी में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अब तक 305 कोरोना केस सामने आ चुके हैं। 24 घंटे के अंदर 27 नए केस मिले। इनमें से 21 तबलीगी जमात से जुड़े हैं। यूपी में अब तक 159 केस तबलीगी जमात के हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए मोहल्लों में कोरोना वारियर्स बनाए जाने का प्रस्ताव है।

लॉकडाउन खोलने पर बोलना प्रीमैचूयर

15 अप्रैल से लॉकडाउन खोलने पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि अभी इस बारे में इस पर बोलना प्रीमैच्यूर होगा। लॉकडाउन खोलने में समय लगेगा। उन्होंने संभावना जताई कि 14 अप्रैल के बाद भी लॉकडाउन जारी रह सकता है। अपर मुख्य सचिव गृह का कहना है कि कोरोना का एक भी केस रहेगा तो लॉकडाउन खोलने का कोई फायदा नहीं है।

लखनऊ: लखनऊ में कोरोना वायरस का संक्रमण धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। सोमवार को लखनऊ में ढाई साल के बच्चे में कोरोना वायरस के पाए जाने की पुष्टि हुई है। उसकी रिपाेर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे केजीएमयू में इलाज के लिए भेजा जा रहा है। बता दें कि इस बच्चे के दादा-दादी को पहले से ही कोरोना से संक्रमित हैं, डाक्टरों का कहना है बच्चे में उन्हीं से कोरोना का वायरस आया होगा। कनाडा से लखनऊ के गोमती नगर लौटी महिला डॉक्टर यहां सबसे पहले कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। इन्हीं की रिश्तेदार बुजुर्ग महिला को सांस लेने में दिक्कत के शिकायत के बाद जांच कराया गया। जिसमें वो कोरोना पॉजिटिव मिलीं। 48 घंटे के भीतर उनके पति में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। अब पोते में भी कोराेना पॉजिटिव मिलने के बाद यह परिवार का तीसरा सदस्य हो गया जिसे कोविड 19 ने अपनी जद में लिया है।

यूपी में लगातार बढ़ रहा है आंकड़ा 

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातर बढ़ता जा रहा है। सोमवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 16 और नए मरीज मिले है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर घोषित किया गया लॉकडाउन 15 अप्रैल को खुलेगा। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी सांसदों और मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कहा, "15 अप्रैल से बंद समाप्त होगा तो दो काम करने होंगे। जब 15 अप्रैल को हम बंद खोलेंगे तो जमावड़ा ना होने पाए, इसमें आपकी सहभागिता और सहयोग चाहिए होगा।" उन्होंने कहा "क्योंकि 15 अप्रैल को हम जैसे ही बंद खोलेंगे और एकाएक भीड़ जुट जाएगी तो सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा। मैं चाहूंगा कि इसके लिए हम लोग एक व्यवस्था बनाएं। मैं इसके लिए आप लोगों से सुझाव भी चाहूंगा। आप अपना सुझाव लिखकर भेजें कि क्या होना चाहिए।"

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने बताया, ‘‘हमने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की और उन्होंने हमें राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों और उठाए गए कदमों के बारे में बताया। यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग तकरीबन एक घंटा चली।''

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। तबलीग़ी जमात में शामिल हुए लोगों के कारण संक्रमण का आंकड़ा और भी तेजी से बढ़ रहा है। रविवार सुबह से अब तक प्रदेश में 42 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 295 हो गई है।

शामली के तीन जमाती औरैया में मिले

कोरोना पॉजिटिव औरैया जिले में पहुंचे शामली जनपद के तीन जमाती कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि शामली जनपद के कैराना क्षेत्र में रहने वाले कुछ जमाती दिल्ली धार्मिक जलसे में शामिल होकर औरेया जनपद में गए थे। जहां पर उन्हें क्वारंटीन किया गया है। इन जमातियों में से तीन की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख