ताज़ा खबरें
तमिलनाडु में भाषा विवाद गहराया, सीएम ने रुपये का प्रतीक चिह्न हटाया
बांके बिहारी पहनेंगे मुस्लिम बुनकरों की बनाई पोशाक, नहीं लगेगा बैन

आजमगढ़: मार्च के महीने में दिल्ली स्थिति निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात के हजारों सदस्यों ने हिस्सा लिया था। अब बड़ी संख्या में मरकज से लौटे लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं। राज्य सरकारें लगातार ऐसे लोगों के बारे में जानकारी जुटा कर उन्हें क्वारंटाइन कर रही है और उनके टेस्ट कराए जा रहे हैं। बावजूद इसके तमाम लोग ऐसे हैं जो अभी भी छुपे हुए बैठे हैं और मरकज में शामिल होने की बात बता नहीं रहे हैं। ऐसे में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने की कोशिशों को धक्का लग रहा है। इन्हीं सब को देखते हुए आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने मरकज से लौटे जमातियों के बारे में सूचना देने पर इनाम देने की घोषणा की है।

आजमगढ़ एसपी त्रिवेणी सिंह ने कहा कि ऐसे लोगों की सूचना देने वालों को पांच हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। एसपी के मुताबिक, निजामुद्दीन मरकज में शामिल कई लोग ऑफिशियल चैनल से आए थे। हमने उन्हें क्वारंटाइन कर दिया। इसके अलावा कई लोग ऐसे थे जो क्वारंटाइन होने के डर से जानकारी छुपा रहे थे। हमने उन्हें डोर-टू-डोर सर्च करके क्वारंटाइन सेंटर में डाला और उनके टेस्ट कराए गए।

लखनऊ: केंद्र की मोदी सरकार की तर्ज पर यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मंत्री और सभी विधायकों की सैलरी में कटौती करने का फैसला लिया है। बुधवार देर शाम वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई कैबिनेट बैठक में योगी सरकार ने फैसला लिया है कि सभी विधायक और मंत्रियों की सैलरी में भी की कटौती की जाएगी। विधायकों को मिलने वाली विधायक निधि एक साल के लिए खत्म कर दी है। कटौती से मिले पैसे को कोविड फंड में डाला जाएगा। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन किया गया है। इस कारण देशभर में आर्थिक गतिविधियां ठप सी हैं। प्रधानमंत्री ने भी आज इशारों-इशारों में ये साफ कर दिया है कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगाया गया ऑल इंडिया लॉकडाउन 21 दिन पूरे होने के बाद 14 अप्रैल से आगे बढेगा और 15 अप्रैल को पाबंदियां खत्म नहीं होंगी।

यूपी के 15 जिलों के हॉटस्पॉट को किया गया सील

कैबिनेट बैठक के पहले यूपी सरकार ने 15 जिलों के हॉटस्पॉट को पूरी तरह से सील करने का आदेश जारी किया है। हॉटस्पॉट वाले इलाकों में दूध, राशन जैसी सभी जरूरत वाली दुकानें भी बंद रहेंगी।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़त कहर को देखते हुए योगी सरकार ने बुधवार को बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में 13 अप्रैल तक पूरी तरह से सील करने के आदेश दिया हैं। आज रात 12 बजे के बाद लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, आगरा, कानपुर, वाराणसी, शामली, मेरठ, सीतापुर, बरेली, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, बस्ती, सहारनपुर और महाराजगंज पूरी तरह सील हो जाएंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इन जिलों को 13 अप्रैल तक पूरी तरह से सील किया जाएगा। 13 अप्रैल को स्थिति की समीक्षा की जाएगी, उसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा। इन 15 जिलों में कोई भी दुकान नहीं खुलेंगी और सामानों की होम डिलिवरी होगी। सिर्फ कर्फ्यू पास वालों को आने-जाने की इजाजत होगी।

उत्तर प्रदेश में कोरोना से चौथी मौत

उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना से चौथी मौत हुई। आगरा के एसएनएमसी अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मनोरमा देवी (76 साल) ने दम तोड़ दिया है। महिला मरीज एक दिन पहले ही रेस्क्यू होकर अस्पताल आई थी। मृतक महिला अस्थमा की मरीज थी।

नोएडा: नोएडा सेक्टर- 8 के झुग्गी इलाके में कोरोना के शक में करीब 200 लोगों को क्वारंटीन में रखा गया है। दरअसल यहां एक शख्स झारखंड से आया और इलाके के लोगों से मिला। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम को शक है कि करीब 200 लोग पूरे मामले में कोरोना संदिग्ध हो सकते हैं। जिसके बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और एहतियात बरतते हुए करीब 200 लोगों को एंबुलेंस के जरिए क्वारंटीन सेंटर पहुंचाया। अब क्वारंटीन सेंटर में इन सबकी जांच की जाएगी।

नोएडा के चार और अस्पतालों में बनेंगे आइसोलेशन वार्ड

कोरोना वायरस से प्रभावित व्यक्तियों के उपचार के लिए नोएडा के चार अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए जाएंगे। जिला प्रशासन ने चार निजी अस्पतालों को चिकित्सा संसाधनों सहित अधिग्रहीत किया है। इनमें व्यवस्थाओं के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एपी चतुर्वेदी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने मंगलवार को आदेश जारी कर बताया कि नोएडा के चार निजी अस्पतालों का अधिग्रहण किया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख