ताज़ा खबरें
तमिलनाडु में भाषा विवाद गहराया, सीएम ने रुपये का प्रतीक चिह्न हटाया
बांके बिहारी पहनेंगे मुस्लिम बुनकरों की बनाई पोशाक, नहीं लगेगा बैन

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बुधवार को शर्मसार कर देने वाली घटना हुई। पूरे विश्व में हजारों लोगों को मौत की नींद सुला देने वाले कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने वाली डाक्टरों की टीम पर हमला कर दिया गया। हालत यह थे कि घर की छत से महिलाएं और बच्चे भी डॉक्टरों पर पत्थर बरसते रहे। डॉक्टरों का खून बहता रहा लेकिन कोई उनको बचाने सामने नहीं आया। पुलिस ने किसी तरह डॉक्टरों को बाहर निकाला और अस्पताल में भेजा।

बता दें कि मुरादाबाद में नागफनी इलाके के नवाबपुरा स्थित हाजी नेब वाली मस्जिद के पास सरताज अली रहते थे। कोरोना की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई थी। उनके करीबियों को क्वारंटाइन करने के लिए बुधवार दोपहर डाक्टर एससी अग्रवाल के नेतृत्व में आठ सदस्यीय टीम हाजी नेब वाली मस्जिद पहुंचे। साथ में नागफनी थाने की लैपर्ड भी मौजूद थी। सरताज अली के करीबियों से बातचीत करके क्वारंटान करने के लिए एंबुलेंस तक लाया जा रहा था। इसी बीच महिलाओं के शोर मचाने पर जुटी भीड़ ने अचानक स्वास्थ्य टीम को निशाना बनाकर पथराव शुरू कर दिया।

लखनऊ: यूपी में सोमवार को 108 नए संक्रमित मिले। इनमें बस्ती का तीन माह का मासूम भी है। प्रदेश में अब 607 मरीज संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 310 तबलीग़ी जमात के हैं। सोमवार को सबसे ज्यादा 39 पॉजिटिव मरीज आगरा में सामने आए। संक्रामक रोग निदेशालय के संयुक्त निदेशक डॉ. विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि कासगंज व इटावा में भी केस मिलने से संक्रमण 43 जिलों तक पहुंच गया है। अब तक 49 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने बताया, आगरा में 39, सहारनपुर में 24, लखनऊ में 9, बागपत में 7, गौतमबुद्ध नगर व फिरोजाबाद में 4-4, सीतापुर, मेरठ, बिजनौर व कासगंज में 3-3, बस्ती में 5, आजमगढ़ में 2, मथुरा व इटावा में 1-1 मरीज सामने आया है।

ताजनगरी में सोमवार को 39 कोरोना संक्रमित मिले

ताजनगरी में सोमवार को 39 कोरोना संक्रमित मिले जिससे कुल संख्या 144 पहुंच गई है। नए मरीजों में से 10 को मैनपुरी शिफ्ट किया गया है। इससे पहले दस मथुरा भेजे जा चुके हैं। नए मरीजों में सीकरी में गाइड और उसके परिवार के 13 लोग संक्रमित मिले हैं। गाइड का बेटा मुंबई से लौटा था।

आगरा: देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस का कहर जारी है। यूपी में आगरा सबसे प्रभावित है। यहां से अबततक 138 कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं। इसी आगरा से सोमवार को एक झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई। इसे देखकर आप लॉकडाउन के असर का अंदाजा लगा सकते हैं। आप देख सकते हैं कि सड़क पर दूध गिरा हुआ है, जिसे जानवर और इंसान साथ-साथ पी रहे हैं। इस पूरे घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें देखा जा सकता है कि सड़क पर पड़े दूध को एक इंसान मिट्टी के बर्तन में भर रहा है और वहीं बगल में कुछ कुत्ते दूध को पी रहे हैं।

बताया जा राह है कि सोमवार की सुबह आगरा के रामबाग चौराहे पर एक दूध वाले का कनस्तर गिर गया, जिससे पूरा दूध सड़क पर फैल गया। इसे देखकर भूखे इंसान और कुत्ते दौड़े चले आए। एक तरफ जहां कुत्ते इस दूध को पीकर अपनी भूख मिटा रहे थे तो दूसरी तरफ एक भूखा व्यक्ति इसे एक बर्तन में रख रहा था। वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरे प्रकरण का वीडियो बना लिया। अब यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

लखनऊ: यूपी बोर्ड के सभी स्कूलों के कक्षा 6, 7, 8, 9 व 11 के सभी बच्चों को अगली कक्षा में प्रोन्नत कर दिया जाएगा। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश का लाभ लगभग 70 लाख विद्यार्थियों को मिलेगा। प्रदेश में यूपी बोर्ड के लगभग 27 हजार स्कूल हैं। आदेश में कहा गया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉकडाउन के कारण असाधारण परिस्थितियां पैदा हुई हैं। लिहाजा शैक्षिक सत्र को नियमित करने के लिए विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से अगली कक्षा में प्रोन्नत कर दिया जाए।

प्रदेश में यूपी बोर्ड के 27 हजार स्कूलों में 2000 सरकारी और 4500 सहायता प्राप्त स्कूल हैं। बाकी निजी स्कूल हैं। ज्यादातर स्कूलों में यूपी बोर्ड परीक्षा के कारण गृह परीक्षाएं बाकी थीं या चल रही थीं। जहां खत्म भी हो गई थीं वहां अभी कॉपियां चेक नहीं हो पाई थीं। अभी चूंकि यूपी बोर्ड की कक्षा 10 व 12 वीं की कॉपियां भी चेक नहीं हो पाई हैं लिहाजा लॉकडाउन खुलते ही बोर्ड का रिजल्ट निकालना विभाग की पहली प्राथमिकता होगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख