ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र में बीजेपी का शासन औरंगजेब से भी बदतर है : संजय राउत

लखनऊ: देश के सबसे ज़्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कथित चोरी का आरोप झेल रहे एक शख्स द्वारा सोमवार रात एक मंदिर परिसर में दो साधुओं की हत्या कर दिए जाने की ख़बर है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री तथा समाजवादी पार्टी (सपा) नेता अखिलेश यादव ने मामले में न्यायोचित कार्रवाई किए जाने तथा घटना का राजनीतिकरण नहीं किए जाने की मांग की है।

यादव ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, "उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मंदिर परिसर में दो साधुओं की नृशंस हत्या अति निंदनीय व दुखद है... इस प्रकार की हत्याओं का राजनीतिकरण न करके, इनके पीछे की हिंसक मनोवृत्ति के मूल कारण या आपराधिक कारण की गहरी तलाश करने की आवश्यकता होती है... इसी आधार पर समय रहते न्यायोचित कार्रवाई करनी चाहिए।" वैसे, इन हत्याओं के आरोपी राजू को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले में कड़ी कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है।

बुलंदशहर: महाराष्ट्र के पालघर में दो संतों की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या किए जाने का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि सोमवार देर रात उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दो साधुओं की धारदार हथियारों से काटकर नृशंस हत्या कर दी गई। साधुओं की हत्या से ग्रामीणों में काफी रोष है। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल तैनात है। मिली जानकारी के अनुसार बुलंदशहर के अनूपशहर कोतवाली के गांव पगोना में स्थित शिव मंदिर पर पिछले करीब 10 वर्षों से साधु जगनदास (55 वर्ष) और सेवादास (35 वर्ष) रहते थे। दोनों साधु मंदिर में रहकर पूजा-अर्चना में लीन रहते थे। सोमवार की देर रात मंदिर परिसर में ही दोनों साधुओं की धारदार हथियारों से प्रहार कर हत्या कर दी गई।

मंगलवार सुबह जब ग्रामीण मंदिर में पहुंचे तो उन्हें साधुओं के खून से लथपथ शव पड़े मिले। इसे देखकर कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर पर पहुंचे। ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके तुरंत बाद सीओ अनूपशहर अतुल चौबे, कोतवाल मिथिलेश उपाध्याय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। फिलहाल अभी घटना के पीछे कारण का पता नहीं चल सका है।

लखनऊ: बेबी डॉल गाने से सुर्खियां बटोर चुकी बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर ने कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों की जान बचाने का फैसला किया है। कोरोना विजेता कानिका कपूर प्लाज्मा दान करेंगी। इसके लिए उन्होंने केजीएमयू के ब्लड एंड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग को प्रस्ताव सौंपा है। डॉ. तूलिका चन्द्रा, विभागाध्यक्ष ब्लड एंड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन, केजीएमयू का कहना है कि कोरोना विजेता कनिका ने गंभीर मरीजों की जान बचाने के लिए कदम आगे बढ़ाया है। प्लाज्मा के लिए बात हो चुकी है। जल्द ही प्लाज्मा की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

20 मार्च को कनिका कपूर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। पीजीआई में कानिक को भर्ती कराया गया। यहां करीब 18 दिन कनिका का इलाज चला। इस दौरान छह बार कोरोना वायरस की जांच कराई। छह अप्रैल को कनिका ने कोरोना को मात दी। लगातार तीन रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद पीजीआई के डॉक्टरों ने कनिका को डिस्चार्ज कर दिया। कोरोना को हरा चुकी कनिका ने प्लाज्मा दान करने का फैसला किया। इसके लिए केजीएमयू के ब्लड एंड ट्रांसफ्यूजन मेडिसन विभाग के डॉक्टरों से संपर्क किया।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को आरोप लगाया कि योगी का आगरा माडल विफल हो चुका है। अखिलेश ने ट्वीट किया, 'मुख्यमंत्री द्वारा बहुप्रचारित कोरोना वायरस से लड़ने का 'आगरा मॉडल’ महापौर के अनुसार असफल होकर आगरा को वुहान बना देगा।' उन्होंने कहा, 'न जांच, न दवाई, न अन्य बीमारियों के लिए सरकारी या निजी अस्पताल, न जीवन रक्षक किट और उस पर पृथक-वास केंद्रों की बदहाली प्राणांतक साबित हो रही है।'

अखिलेश ने आगरा के महापौर नवीन जैन द्वारा मुख्यमंत्री योगी को लिखे गये पत्र का हवाला देते हुए यह बयान दिया। इस पत्र में जैन ने मुख्यमंत्री से आगरा को बचाने का अनुरोध किया था। पत्र में जैन ने कहा था कि आगरा गंभीर समस्या के दौर से गुजर रहा है। आगरा को बचाने के लिए बड़े फैसलों की आवश्यकता है क्योंकि यहां हालात काफी गंभीर हो गये हैं इसलिए 'मैं हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि मेरे आगरा को बचाइये, कृपया बचाइये।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख